यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि उपचुनाव जिला एमसीबी के मनेंद्रगढ़ वार्ड क्रमांक 3 में हुई थी जहां से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सपन महतो की ऐतिहासिक जीत हुई है । जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी में काफी खुशी का माहौल निर्मित है । के पश्चात आज 12 जनवरी को आए हुए नतीजों की माने तो भाजपा के प्रत्याशी पक्ष में लगभग 158 मत खाते में प्राप्त हुए वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पर वार्ड वासियों ने अपना विश्वास जताते हुए जीत दिलाने में कायम रहे जो लगभग 410 मतों पर विजय कराया उक्त संबंध में निर्वाचित पार्षद सपन महतो का कहना है कि मेरे को जनता दोबारा चुनाव लड़वाई और जनता के लिए जो मैं करता था विकास की गंगा बहाना चाहता हूं और दुबारा में भी चुनाव जीता हूं मेरे कांग्रेस के कार्यकर्ता माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़े चुनाव लड़ने से हमारे कार्यकर्ता कांग्रेस की ओर से मुझे जीत दिलाई और वार्ड की जनता का आशीर्वाद भी मुझे प्राप्त हुआ है मीडिया माध्यम से मैं यही कहना चाहता हूं कि वार्ड की जनता ने मुझे जिताया है मैं काम करना चाहता हूं और दोबारा जिसके लिए आया हूं विकास की गंगा बहेगी 2 वर्ष कोरोना काल में वार्ड का विकास उचित रूप से नहीं हो पाया था लेकिन अब विकास कार्य और तेजी से होगा
इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल जी का कहना है कि हमारे वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद सपन महतो जी दोबारा जीत के आए हैं इसके लिए मैं वार्ड की जनता को यह संदेश देना चाहूंगी कि आप लोगों ने जो विश्वास जताया है भारी मतों से जनता ने विजई बनाया है सपन महतो जी उस विश्वास पर कायम रहेंगे और जिस प्रकार से उन्होंने पार्षद रहते हुए विकास कार्य किया है उसका परिणाम मिला है मैं सबसे बड़ा श्रेय देना चाहूंगी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा जी को ब्लॉक महिला की शोभना वर्मा जी को और हमारे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी, सभी पदाधिकारियों दोनों विधायकों को, सम्मानीय सभी लोगों को श्रेय देना चाहूंगी आज संगठन में ताकत है संगठन से आज ये सपन महतो जी कांग्रेस पार्टी से जीत कर आए हैं । क्योंकि मैं खुद नगर पालिका अध्यक्ष हूं और सबसे ज्यादा खुशी है कि फिर से मेरे झोली में मुझे पार्षद मिल गया है जो मेरे साथ पहले भी था और अब फिर मेरे साथ आ गया है मेरा पार्षद इसलिए विकास में कोई कमी नहीं रहेगी विकास की गंगा बह जाएगी वार्ड नंबर 3 की जनता ने व
विश्वास जताई है कोई कमी नहीं होगी ।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…