नशीली टेबलेट बेचने ग्राहक तलाशते देर रात युवक 624 नग टेबलेट सहित गिरफ़्तार…

रायपुर || राजधानी रायपुर में देर रात रजबंधा मैदान के पास पुलिस ने नशीली टेबलेट बेचने ग्राहक तलाशते 22 वर्षीय युवक को गिरफ़्तार किया है। उक्त पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की रजबंधा मैदान के पास एक आरोपी युवक गयस मोहम्मद को नशीली टेबलेट TRAMADOL लेकर ग्राहक की तलास कर रहा हैं उक्त सुचना के आधार पर पुलिस ने घेरा बंदी कर उकर आरोपी युवक गयस मोहम्मद को गिरफ़्तार किया। उक्त संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 26 स्ट्रिप में कुल 624 नग कैप्सूल जप्त की गई है जिसकी कीमत तकरीबन 5 हज़ार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने युवक के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 22 (बी) के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ़्तार किया है।

More News
पशु -तस्करी पर एम.सी.बी पुलिस का कडा प्रहार …लाखों के मवेशी सहित 01 आरोपी चढ़ा (पुलिस) के हत्थे…मचा बड़ा हड़कंप
बड़ी ब्रेकिंग/- मनेन्द्रगढ के स्थानीय पत्रकार (हत्याकांड)में मान. न्यायालय का आया अहम और बड़ा फैसला…कथित प्रेमी -प्रेमिका को मिली (आजीवन) कारावास की सजा…
चिरमिरी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…