नशीली टेबलेट बेचने ग्राहक तलाशते देर रात युवक 624 नग टेबलेट सहित गिरफ़्तार…

रायपुर || राजधानी रायपुर में देर रात रजबंधा मैदान के पास पुलिस ने नशीली टेबलेट बेचने ग्राहक तलाशते 22 वर्षीय युवक को गिरफ़्तार किया है। उक्त पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की रजबंधा मैदान के पास एक आरोपी युवक गयस मोहम्मद को नशीली टेबलेट TRAMADOL लेकर ग्राहक की तलास कर रहा हैं उक्त सुचना के आधार पर पुलिस ने घेरा बंदी कर उकर आरोपी युवक गयस मोहम्मद को गिरफ़्तार किया। उक्त संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 26 स्ट्रिप में कुल 624 नग कैप्सूल जप्त की गई है जिसकी कीमत तकरीबन 5 हज़ार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने युवक के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 22 (बी) के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ़्तार किया है।
More News
नशा विरोधी अभियान अंतर्गत थाना – खड़गवां पुलिस का( अवैध शराब)पर तीखा प्रहार …
संयुक्त पुलिस परिवार कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री – दीवान द्वारा गुम हुए जवान के संबंध में जानकारी बताने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा किये…
दर्री -पुलिस की बड़ी कार्रवाई … अवैध कबाड़ की एक बड़ी खेप बरामद …03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे