December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नशीली टेबलेट बेचने ग्राहक तलाशते देर रात युवक 624 नग टेबलेट सहित गिरफ़्तार…

नशीली टेबलेट बेचने ग्राहक तलाशते देर रात युवक 624 नग टेबलेट सहित गिरफ़्तार…

रायपुर || राजधानी रायपुर में देर रात रजबंधा मैदान के पास पुलिस ने नशीली टेबलेट बेचने ग्राहक तलाशते 22 वर्षीय युवक को गिरफ़्तार किया है। उक्त पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की रजबंधा मैदान के पास एक आरोपी युवक गयस मोहम्मद को नशीली टेबलेट TRAMADOL लेकर ग्राहक की तलास कर रहा हैं उक्त सुचना के आधार पर पुलिस ने घेरा बंदी कर उकर आरोपी युवक गयस मोहम्मद को गिरफ़्तार किया। उक्त संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 26 स्ट्रिप में कुल 624 नग कैप्सूल जप्त की गई है जिसकी कीमत तकरीबन 5 हज़ार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने युवक के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 22 (बी) के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ़्तार किया है।