हम आपको बता दें कि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार स्थानीय नगर पंचायत नई लेदरी में कांजी हाउस मात्र शोपीस बन सुनसान पड़ा हुआ है उक्त वजह से मवेशी सड़कों पर विचरण कर रहे हैं सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त कांजी हाउस का लोकार्पण श्री विष्णु दास अध्यक्ष नगर पंचायत के द्वारा दिनांक 15 /11/2019 को किया गया था जिसमें उपाध्यक्ष सहित पार्षद गण एवं जनप्रतिनिधि शामिल थे सूत्रों से मिली जानकारी का पड़ताल करने हेतु मीडिया द्वारा उक्त कांजी हाउस पर जाकर निरीक्षण किया गया निरीक्षण करने के दौरान पाया गया कि उक्त कांजी हाउस में ताला लगा हुआ है साथ ही साथ वहां पर एक भी जानवर नहीं है छत्तीसगढ़ शासन की रोक छेका अभियान को दरकिनार किया जा रहा है जो साफ साफ प्रतीत होता है….
इनका यह कहना है :- श्रीमती सरोज यादव लेदरी नगर पंचायत अध्यक्ष::– चौकीदार के लिए छत्तीसगढ़ शासन से स्वीकृति नहीं हुई है रही बात कि ताला लगा रहता है तो उसमें अगर जानवर बंद हो गए तो उसका हमें जानवर पालकों से चार्ज को वसुलना पड़ेगा । जो जानवर मालिक देख कर अपने जानवर को ले जाएंगे । अभी ऐसी स्थिति नहीं है। कि जानवर फसल नुकसान कर रहे हैं या किसी का नुकसान हो रहा है बाकी सुबह शाम हमारे कर्मचारी लगे हुए हैं। जो रास्ते से मवेशियों को हटा रहे हैं। साथ ही साथ यह भी जानकारी दी गई कि अभी शासन से स्वीकृति नहीं है। ना सुरक्षाकर्मी पार्क के लिए हुआ है। ना ही कांजी हाउस के लिए स्वीकृति हुई है । कांजी हाउस तो बना दिया गया है। लेकिन सरक्षित करने हेतु कर्मचारी चाहिए । अभी वह सब कार्य नहीं हुए हैं। धीरे-धीरे प्रोग्रेस में चल रहा है । जिसके लिए मांग रखी गई है
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…