December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

एनजीटी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना लाइसेंस के ब्लास्टिंग करा… छूट भैया नेता ग्रामीणों के जीवन से कर रहा खिलवाड़

हम आपको बता दें कि सत्ता का नशा सर पर चढ़ते ही कोई भी छूट भैया नेता अपने को तोप चंद से कम नहीं समझता आखिर क्यों ना समझे सत्ता की पकड़ जो अजगर की जगह की तरह होती है जिसका जीता जागता स्वरूप गौरव गुप्ता ने नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी को बताया कि सत्ता के आड़ में कृष्ण मुरारी तिवारी के द्वारा खनिज विभाग के नाक तले तांडव करते हुए बिना लाइसेंस के नियमों को ताक में रखकर अपने गिट्टी खदान मैं बेखौफ ब्लास्टिंग कराते आ रहा है जिससे ग्रामीणों के जान-माल को खतरा हो सकता है उक्त वजह से ग्रामीणों के जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते गौरव गुप्ता ने उक्त प्रकरण से संबंधित विभागों को अवगत कराते हुए इस प्रकार नियम विरुद्ध किए जा रहे ब्लास्टिंग पर रोक लगाए जाने लिखित रूप में साक्ष्य सहित शिकायत किया है साथ ही उन्होंने ब्लास्टिंग के नियमों का हवाला देते हुए बताया कि एनजीटी के नियमों के अनुसार नेशनल हाईवे से खदान 500 मीटर की दूरी पर होना सुनिश्चित किया गया है जबकि हाईवे से कृष्ण मुरारी तिवारी का खदान मात्र 40 मीटर की दूरी पर ही संचालित है जिससे खनिज विभाग के ऊपर कई तरह के सवाल उठते जा रहे हैं जिसका पूर्व में ग्रामीणों द्वारा भी विरोध किया जा चुका है अब देखना यह है कि उक्त प्रकरण पर एमसीबी जिले के संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा उक्त प्रकरण पर कार्यवाही की जाती है या फिर सत्ता के दबाव में आकर अपनी जिम्मेदारियों को भूल कर छूट भैया नेताओं के तलवे चाटते रहेंगे

You may have missed