हम आपको बता दें कि विगत महीनों से प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ का ताबड़तोड़ दौरा करने के पश्चात आखिर 35- 40 वर्षों से मनेंद्रगढ़ को जिले के रूप में देखने की आस लगाए बैठे मनेंद्रगढ़ के मूल निवासियों की मुरादों को पूरा करने विभिन्न बाधाओं को टक्कर देते हुए प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल ने आखिर 9 सितंबर 2022 को एमसीबी जिले का उद्घाटन कर उक्त तथाकथित विपक्ष सहित बिचौलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए करारा तमाचा जड़ दिया जो मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की बातें बोल बोल कर देंगे मारते हुए गोद लेने तक की बात कह कर चलता रहे थे वही मदनगढ़ को जिला बनने की खुशी जाहिर करते मनेंद्रगढ़ के मूल निवासियों के द्वारा यह कहा जा रहा है कि विपक्ष सहित बिचौलियों का मुंह अब तवे के पहले से भी ज्यादा काला नजर आ रहा है जो खिसियानी बिल्ली की तरह कूद फांद मचाते हुए नजर आ रहे हैं
अब पछताए से का होत जब चिड़िया चुग गई खेत
More News
नशा विरोधी अभियान अंतर्गत थाना – खड़गवां पुलिस का( अवैध शराब)पर तीखा प्रहार …
संयुक्त पुलिस परिवार कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री – दीवान द्वारा गुम हुए जवान के संबंध में जानकारी बताने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा किये…
दर्री -पुलिस की बड़ी कार्रवाई … अवैध कबाड़ की एक बड़ी खेप बरामद …03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे