December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

आमाडांड कोयला खदान से कोयला लोड करने सड़क के इर्द-गिर्द चलती एवं खड़ी ट्रके दे रही दुर्घटना को आमंत्रण

हम आपको बता दें कि अनूपपुर जिला अंतर्गत आमाडान्ड ओपन कास्ट कोयला खदान से कोयला लोड करने आने जाने वाली विशालकाय ट्रकों के सड़क के इर्द-गिर्द चलने एवं खड़ी कर दिए जाने के कारण से सड़क के आजू-बाजू बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं जिस में वर्षा का पानी भी जमा हो गया है जो कीचड़ से भरा हुआ पड़ा है जिससे करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई सड़क बर्बाद हो रही है तथा उक्त सड़क से गुजरने वाले दो पहिया वाहन सहित चार पहिया वाली छोटी वाहनों के आए दिन दुर्घटना होने की संभावना भी बनी हुई है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस तरह सड़क के इर्द-गिर्द चल रही एवं खड़ी ट्रकों को व्यवस्थित जगह पर खड़ी कराने उक्त दिशा में कोई पहल न करके किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार करते आ रहे हैं वहीं उक्त मार्ग से अक्सर आने जाने वाले शासन प्रशासन के आला अधिकारी देखते हुए भी कोई कार्रवाई न करके चुप्पी साधे बैठे हुए हैं ऐसे में कोई गंभीर घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा यह लोगों के लिए प्रश्न का विषय बना हुआ है अनूपपुर कलेक्टर ध्यान दें

You may have missed