हम आपको बता दें कि अनूपपुर जिला अंतर्गत आमाडान्ड ओपन कास्ट कोयला खदान से कोयला लोड करने आने जाने वाली विशालकाय ट्रकों के सड़क के इर्द-गिर्द चलने एवं खड़ी कर दिए जाने के कारण से सड़क के आजू-बाजू बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं जिस में वर्षा का पानी भी जमा हो गया है जो कीचड़ से भरा हुआ पड़ा है जिससे करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई सड़क बर्बाद हो रही है तथा उक्त सड़क से गुजरने वाले दो पहिया वाहन सहित चार पहिया वाली छोटी वाहनों के आए दिन दुर्घटना होने की संभावना भी बनी हुई है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस तरह सड़क के इर्द-गिर्द चल रही एवं खड़ी ट्रकों को व्यवस्थित जगह पर खड़ी कराने उक्त दिशा में कोई पहल न करके किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार करते आ रहे हैं वहीं उक्त मार्ग से अक्सर आने जाने वाले शासन प्रशासन के आला अधिकारी देखते हुए भी कोई कार्रवाई न करके चुप्पी साधे बैठे हुए हैं ऐसे में कोई गंभीर घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा यह लोगों के लिए प्रश्न का विषय बना हुआ है अनूपपुर कलेक्टर ध्यान दें
More News
सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन, मुहिम के तहत 100 से अधिक संचालकों/संपादकों ने पूर्ण किया रजिस्ट्रेशन…
भरतपुर -सोनहत विधायक का जनकपुर क्षेत्र भ्रमण …आम जनता से मुलाकात कर समस्याओ का किया निराकरण…
छत्तीसगढ़ में न्यूज पोर्टल के लिए खुशखबरी, नए पोर्टलों को भी सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन…