यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या है ब्लास्टिंग,व जलस्तर का कम होना.
सैकड़ों की संख्या में खदान पहुंचे कार्यकता व स्थानीय जन,मांगो को ज्लद करवायेंगे पूरी-सबऐरिया प्रभारी
सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार सोनहत क्षेत्र में इन दिनों लगातार एसईसीएल कटगोडी मे हो रहे ब्लास्ट से कटगोडी क्षेत्र में लोगो के अंदर डर का माहौल बना रहता है,जिसको लेकर क्षेत्र के लोग प्रतिदिन अपनी जान माल की रक्षा के लिए भगवान भरोसे रहते है, लोगों को ब्लास्ट का भय इतना रहता है फिर भी इसकी सूध लेने वाला कोई नहीं है वे अपना दर्द कई बार जनप्रतिनिधियों,जीएम तथा जिला कलेक्टर के समक्ष बयां कर चुके हैं फिर भी कोई साकारात्मक पहल आज तक नहीं हो पाया है।
लगातार क्षेत्र के लोगों द्वारा इस विषय पर गंभीरता से शोसल मिडिया पर पोस्ट, कंमेंट व वाट्सएप पर तर्क वितर्क करते हुए देखा जा सकता है। बावजूद इसके आज तक कोई राहत नहीं मिला है।जबकि कई बार खदान मे हो रहे ब्लास्टिंग से निवासरत लोगों के मकानों में दरारें पड़ जाती है तो कही कुआ धस जाता है तथा कहीं कहीं तो कुआ तथा बोरिंग का जलस्तर भी निचे चला जाता है यह मामला पिछले कई वर्षों से कटगोडी क्षेत्र में बना हुआ है, मामले को सज्ञान मे लेते हुए सोमवार को नागरिक एकता मंच सोनहत व भाजयुमो के कार्यकताओं द्वारा इस बडी समस्या को देखते हुए एसईसीएल के अधिकारियों से मिलने पहुंचे तथा अपनी पुरी समस्याओं को रखा। एवं छः सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है। एकता मंच व भाजयुमो ने अपने छ: सूत्रीय मांगों मे मुख्यरूप से खदान मे हो रहे प्रतिदिन के ब्लास्टिंग बंद करने,कटगोडी, नौगई,पहाड़ पारा व अन्य क्षेत्र से लगे ग्रामों में टैकर से या पाईप लाईन के माध्यम से पानी की सप्लाई, कटगोडी,नौगई पहाडपारा के सडक किनारे स्ट्रीट लाईट लगवाने,खदान के अदंर क्षेत्र के जितने हिस्से की कोयला निकालने के लिए खुदाई की गई है उस क्षेत्र में कोई भी हादसा या दुर्घटना जैसे मकानों की क्षति, कुआ धसकना,बोरिंग के धसकने जैसी घटनाओं की जिम्मेदारी एसीईसीएल ले व इनका मूआवजा संबंधित को देने तथा चरचा मे जिस प्रकार से एसीईसीएल द्वारा फूटबाल प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है जिसका खर्च विभाग उठता है वैसे ही कटगोडी मे फूटबाल का आयोजन किया जाऐ क्योंकि सोनहत कटगोडी क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है लेकिन खर्च की ब्यवस्था न होने के कारण ऐसे बड़े स्तर के आयोजन नहीं हो पाते हैं। सभी मांगो के जवाब में खदान के सबऐरिया प्रभारी ने अश्वस्त किया है कि उक्त मांगे जल्द पूरी कर दी जाऐगी हम उच्च अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा करेंगे।पूरे कार्यक्रम में एकता मंच के पदाधिकारी, भाजयुमो पदाधिकारी, कार्यकर्ता व भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
More News
दर्री -पुलिस की बड़ी कार्रवाई … अवैध कबाड़ की एक बड़ी खेप बरामद …03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
कोरबा पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही सघन कार्यवाही …
अब फर्जी डॉक्टरों की खैर नही…. एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री…