December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नगर पालिका प्रशासन की भारी लापरवाही … वार्ड वासी तरस रहे पानी को…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि इन दिनों लगातार नगर पालिका प्रशासन की वाकई में काबिले तारीफ हो रही है जो अब आमजनो के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है । कारण की मौहारपारा वार्ड क्र 4 में पानी की भारी किल्लत से वार्ड वासी ‌जूझ रहे हैं बावजूद स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की वजह से विगत करीब 5 दिनों से घरों में पीने तक का पानी भी नहीं बचा है ऐसा भी नहीं है कि इन सब की जानकारी पार्षद सहित अध्यक्ष महोदया को ना हो फिर भी न जाने क्यूं उक्त ओर‌ ध्यान न दे उक्त लोगों की समस्यायों पर पहल नहीं किया जा राहा है जो अब समझ के परे है ऐसा भी लोगों द्वारा कहा जा रहा है। जबकि वर्तमान में प्रदेश से लेकर नगर पालिका तक में कांग्रेस की सरकार है जो जनहित की सरकार बताती है बावजूद उनके इस प्रकार के रवैया से कई सवाल खड़े होते हैं……. कौन

उक्त विषय पर मिडिया द्वारा पार्षद पति जमील‌‌ शाह से जानकारी ली गई तो उन्होंने पानी खुलवाने की बात कही और पानी संबंधित कुछ समस्या आने की जानकारियां भी दी गई।

उक्त विषय पर अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ श्रीमती प्रभा पटेल से भी फोन के माध्यम से पानी की हो रही समस्याओं से अवगत कराया गया उनका भी यही कहना था कि कहीं पर नल के वाल‌ की‌ समस्या है जो जल्द ही सुधरवाया जायेगा तथा पानी की व्यवस्था बहाल की जायेगी

अब तो यह ऊपर वाला ही जाने कि आखिरकार लोगों को पानी मिलेगा कब …

You may have missed