यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक MCB श्री टी .आर .कोशिमा के निर्देश पर मनेंद्रगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही.
आरोपी नाम. बशीरुद्दीन आ.अलाउद्दीन उम्र करीब 21 वर्ष निवासी मौहारपारा थाना मनेंद्रगढ़.
जप्त मशरूका – एक महिंद्रा पिकअप तथा 1010 कि.लो कबाड़ कीमती लगभग-225000
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी.आर .कोशिमा के द्वारा ली गई क्राइम मीटिंग में लगातार समस्त थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त तारतम्य में थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति महिंद्रा पिकअप गाड़ी में सवार हो अवैध कबाड़ को रखकर बेचने की फिराक में घूम रहा है। के पश्चात तत्काल उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी. आर .कोशिमा को अवगत कराया गया तथा उनके निर्देशन पर थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस टीम के द्वारा खेड़िया चौक पर मुखबिर के बताए अनुसार उक्त वाहन को रोका गया व उक्त पिकअप चालक से पूछताछ किये जाने पर उसने अपना नाम बशीरुद्दीन आ. अलाउद्दीन उम्र करीब 21 वर्ष निवासी मौहारपारा थाना मनेंद्रगढ़ का होना बताया तब पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी पर लोहे का कबाड़ मिला उक्त संबंध में वैधानिक दस्तावेज न प्रस्तुत करने पर वाहन सहित कबाड़ को जप्त कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया वही आरोपी का कृत्य धारा 41(1- 4 )जा. फौ/ 379 भा.द.वि का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में प्र.आर इश्तियाक खान, आर. जितेंद्र ठाकुर ,विनीत सोनी की सराहनीय भूमिका रही
More News
मादक पदार्थ परिवहन करना पड़ा भारी …02 आरोपी चढ़े केल्हारी पुलिस के हत्थे….लाखों रूपए के (गांजा) सहित चारपहिया वाहन हुई जप्त…
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 14 विकास कार्यों के लिए 02 करोड़ रूपए की मिली मंजूरी….अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि से जिले को मिली 2 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की स्वीकृति…
28 लाख से ज्यादा के वित्तीय गबन के आरोप में सरस्वती शिशु मन्दिर चरचा के पूर्व -अकाउंटेंट को कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार…