यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
थाना – चरचा में
धारा – 302 भा.द.वि.
आरोपी – “लालमन सारथी आ. बनारसी सारथी उम्र करीब 50 वर्ष निवासी -ग्राम उमझर राजवारी पारा थाना चरचा जिला कोरिया (छ.ग.)
दिनांक 15/9/22 को आरोपी लालमन अपनी पत्नी के साथ जंगल से खुखडी उठा कर लाया था जिसे पत्नी जुट्टी बना बाहर बेचकर शराब पीकर लडखडाते हुए शाम को घर आई तथा दरवाजा के पास गिर गई। जिसे आरोपी घर अन्दर उठा ले गया कि दिनाँक 16/9/22 को मृतिका सुबह उठकर घर से बाहर निकली थी कि करीबन लगभग 07:00 बजे शराब पीकर घर वापस आई और प्रार्थी को शराब पीने जाने लिए जिद करने लगी के पश्चात उक्त आरोपी के मना करने पर मृतिका द्वारा आरोपी लालमन सारथी को अनाप सनाप मां बहन की अश्लील गाली गलौज करने पर आरोपी लानमन सारथी गुस्सा में आकर अपनी पत्नी सुनिता सारथी को बांस के डंडा लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दिया। जिस पर थाना चरचा के अ.क्र 250 / 2022 धारा 302 भा.द.वि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया जाकर उक्त प्रकरण की विवेचना से पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश झा तथा उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर मुख्यालय बैकुण्ठपुर के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर तत्काल उक्त आरोपी लालमन सारथी आ. बनारसी सारथी को हिरासत में ले घटना के संबंध पूछताछ किया गया तब हत्या में प्रयुक्त किया गया एक बांस का डंडे को जप्त कर दिनाँक 19/9/22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चरचा उप निरीक्षक अनिल कुमार साहू, स. उ.नि बाबूलाल पैंकरा, प्र.आर. प्रेमलाल टोप्पो, बाल साय पोर्ते, आर. राजेश कुमार, साकेत मरकाम, अमल कुजूर, शंकर सुमन तिवारी, सागरलाल, अंकित सिंह, गौतम टेकाम, महिला आर, उषा सिंह, सैनिक सतीश सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
More News
सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन, मुहिम के तहत 100 से अधिक संचालकों/संपादकों ने पूर्ण किया रजिस्ट्रेशन…
भरतपुर -सोनहत विधायक का जनकपुर क्षेत्र भ्रमण …आम जनता से मुलाकात कर समस्याओ का किया निराकरण…
छत्तीसगढ़ में न्यूज पोर्टल के लिए खुशखबरी, नए पोर्टलों को भी सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन…