December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

तेज आवाज से बजा रहे थे डीजे… तभी पहुंची पुलिस और हुआ ये.

यीशै‌ दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत मनेंद्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही.

तेज आवाज में बज रहा डीजे सहित वाहन भी हुई जप्त

पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ ,चिरमिरी ,भरतपुर श्री टी .आर .कोशिमा के निर्देशन में हुई कार्यवाही.

पेट्रोलिंग दौरान एवं सोशल मीडिया के माध्यम से थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस को सूचना मिला कि हजारी चौक के आसपास कोई डीजे वाला बिना वैधानिक परमिशन के निर्धारित आवाज से ज्यादा आवाज में डीजे बजाते हुए शहर में घूम रहा है उपरोक्त सूचना पर तत्काल मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मौके से डीजे वाहन चालक को थाना तलब किया गया डीजे बजाने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज मांगे जाने पर न प्रस्तुत करने पर समक्ष गवाहों के सम्पूर्ण डीजे बॉक्स सहित वाहन को जप्त कर कोलाहल अधिनियम की धारा 15 ,16 के तहत कार्यवाही करते हुए इस्तगासा तैयार कर मान. न्यायालय पेश किया गया है।