December 25, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

आरटीआई की ABCd मालूम नहीं बन बैठे जन सूचना अधिकारी

मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ मैं एक ऐसे अप्रशिक्षित उप अभियंता को किस उल्लू के पट्ठे ने जन सूचना अधिकारी बना दिया जिसे आरटीआई का क ख ग  घ अं तक नहीं आता जिसका खुलासा करते हुए एक पीड़िता ने जानकारी देकर बताया कि उनके द्वारा पृथक पृथक आवेदन प्रस्तुत कर तीन बिंदुओं पर जानकारी चाही गई थी लेकिन नियंता पूर्वक आवेदक को आरटीआई प्रारूप में जानकारी प्राप्त करने हेतु पत्र जारी नकरके जन सूचनाअधिकारी ने सीधे यह लेख कर दीया की चाही गई जानकारी 475 पृष्टो में है जिसे प्राप्त करने ₹950 जमा करने का कष्ट करें जबकि आरटीआई प्रारूप में आवेदक को इस तरह पत्र जारी कर अवगत कराना था कि आपके द्वारा चाही गई जानकारी….. पृष्ठों में उपलब्ध है जिसके लिए प्रति पेज ₹2 की दर से कुल…… राशि भारतीय पोस्टल आर्डर बैंकर चेक चालान अथवा नगद कैश कार्यालय में जमा कर उक्त जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं इसके अति रिक्त सीडी डीवीडी मैं भी प्राप्त कर सकते हैं यदि आप उक्त जानकारी का अवलोकन करना चाहते हैं तो कार्यालयीन दिवस मैं सूचना देकर अवलोकन कर सकते हैं जिसके लिए आपको प्रति घंटा ₹5 शुल्क अतिरिक्त चार्ज देना होगा और जितने पृष्ठ की आपको आवश्यकता है उतने पृष्ठ आप प्राप्त कर सकते हैं यदि आप उपलब्ध कराई गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो पत्र प्राप्ति के 30 दिवस के भीतर प्रथम अपीलीय अधिकारी को निम्न पते पर अपील कर सकते हैं प्रथम अपीलीय अधिकारी के पते का भी उन्होंने उल्लेख नहीं किया जो आरटीआई के नियमों के विरुद्ध है किंतु आरटीआई प्रारूप में नियंता पूर्वक पत्र जारी न करके जन सूचना अधिकारी एवं उप अभियंता पवन साहू ने यह साबित कर दिया कि वास्तव में उसे आरटीआई की एबीसीडी तकनहीं आती है शायद उसी वजह से जन सूचना अधिकारी जगह जगह हंसी के पात्र बनते हुए अपनी छीछालेदर कराते आ रहे हैं जिसकी गली कूचे में खूब चर्चाएं हो रही है इन्हें प्रशिक्षण की अति आवश्यकता है

You may have missed