March 26, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अवैध मादक पदार्थ (गांजा ) सहित एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि नवगठित जिला मनेंद्रगढ़, चिरमिरी,भरतपुर के पुलिस अधीक्षक टी.आर .कोशिमा के द्वारा विगत दिनों दिनांक 17/9/22 को जिले के समस्त थाना प्रभारीयों की अपराध समीक्षा बैठक किया गया था जिसमें सभी थाना प्रभारियों को अपने -अपने क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा, जुआ सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित भी किया गया था एवं निजात अभियान को निरंतर जारी रखने हेतु निर्देशित किया है।उक्त क्रम में‌ दिनांक 21/9/22 को पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी झगराखाण्ड दीपेश सैनी को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम-धुममाटोला, बड़काटोला थाना- मरवाही का समान उर्फ समानू सिंह पोर्ते आ. स्व. अमोल सिंह पोर्ते खोगापानी से झगराखाण्ड की ओर उक्त मादक पदार्थ गांजा को लेकर ब्रिक्री करने हेतु आ रहा है के पश्चात उक्त प्राप्त सूचना से थाना प्रभारी दीपेश सैनी द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर ग्राम – पालकीमाडा खदान के समीप पुल खोगापानी के पास घेराबंदी कर उक्त संदेही व्यक्ति को राका गया तथा पुलिस टीम द्वारा तलाशी लिये जाने‌ पर उक्त आरोपी के कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर काले रंग के रेनकोट में लपेटा हुआ प्लास्टिक की पन्नी में पृथक -पृथक 02 पैकेट भुरे रंग के सैलोटेप से लपेट कर पैक किया हुआ मादक पदार्थ गांजा 2 कि.लो 100 ग्राम किमती लगभग 21000/ रू का मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा विविधत जप्त कर अपने कब्जे में लिया गया।वहीं आरोपी समान उर्फ समानू सिंह पोर्ते आ. स्व. अमोल सिंह पोर्ते उम्र करीब 45 वर्ष निवासी – धुम्माटोला , बड़काटोला थाना-मरवाही जिला जीपीएम को गिरफतार कर मान. न्यायलय के न्यायिक रिमांड पर पेश किया जाएगा
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश सैनी,स.उ.नि जीवन दीपक मिंज ,प्र.आर संतोष सिंह,आर.दीप तिवारी,आर. निरज पढियार, सैनिक भुपेंद्र सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही