यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
दिनांक 10/11.9.22 की दरमियानी रात हुई थी सबमर्सिबल पम्प एवं जाली तार की चोरी
जीपीएम पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी से पम्प तथा जाली तार को किया गया बरामद
थाना पेण्ड्रा के अ. क्र 352/22, धारा 379 भा.द.वि
आरोपी- चौथराम चौधरी आ. स्व .सहस राम चौधरी उम्र करीब 31 वर्ष निवासी -झाबर थाना पेण्ड्रा
मामला थाना पेण्ड्रा का है जहां प्रार्थी गणेश पुसाम पिता गंगा राम पुसाम निवासी झाबर के द्वारा थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि झाबर गौठान में लगा सबमर्सिबल पम्प एवं घेरा के लिए लगाया गया जाली तार कुल कीमती लगभग 30000 /रु को दिनाँक 10-11/9/ 2022 की मध्य रात कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
जाकर थाना प्रभारी पेण्ड्रा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगाँवकर के मार्गदर्शन में थाना पेण्ड्रा की टीम गठित कर माल मुलजिम की पतासाजी का निर्देश दिए। तथा
थाना पेण्ड्रा पुलिस टीम के द्वारा लगातार माल मुलजिम की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि झाबर निवासी चौथ राम चौधरी की गतिविधि संदिग्ध है घटना के बाद संदिग्ध परिस्थिति में इसे घूमते देखा गया था। जिसे हिरासत में लेकर पेण्ड्रा पुलिस पूछताछ किया गया । आरोपी चौथ राम चौधरी के द्वारा चोरी करना कबूल कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर 3 एचपी का समर्सिबल पंप एवं चारागाह को घेरे गए जालीतार कुल कीमती 30000 रुपये को जप्त किया जाकर आरोपी चौथ राम चौधरी पिता स्वर्गीय सहस राम चौधरी उम्र 31 साल निवासी झाबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
More News
समय-सीमा की बैठक सम्पन्नसमय-सीमा बैठक में कलेक्टर की सख्त हिदायतपीएम आवास निर्माण की समीक्षा…न्यायालयीन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश…
अंडरग्राउंड ब्रिज के निर्माणकार्य पर उठ रहे सवालिया निशान… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
सम्पत्तिकर, समेकितकर, जल कर बकाया राशि को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान हुए सख्त… बकायादारों के काटे गए नल कनेक्शन…