March 22, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

जय जयसवाल बनेटैक्सी यूनियन कल्याण संघ का प्रदेश अध्यक्ष

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि नवनियुक्त जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के मूलनिवासी श्री जय जयसवाल जी को संपूर्ण छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । श्री जयसवाल पूर्व में यूनियन संघ के नगर अध्यक्ष रूप में भी अहम भूमिका निभा समस्त मोटर वाहन चालकों तथा ड्राइवरों के संग कंधे से कंधे मिलाकर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ करते थे तथा उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया करते थे‌ परिणाम स्वरूप आज सैकडो की संख्या में आज इस एसोसिएशन में लोग जुड़े हुए हैं । जो दिन रात चाहे इमरजेंसी हो या आपातकालीन लोगों की सेवा में तत्पर खड़े रहते हैं । को मद्देनजर नजर रखते हुए सगठन द्वारा जय जयवाल को छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। उक्त वजह से न सिर्फ मनेंद्रगढ़ नगर, जिला नहीं प्रदेशों में पर भी जय जयसवाल अपनी एक अलग पहचान कायम किये हुए हैं।
कारण कि वह हमेशा दुसरो की साहायता हेतु सदैव तत्पर रहते हैं एवं हमेशा हंसमुख मिलनसार, रहने के साथ साथ उनकी एक अलग ही पहचान/ व्यवहार है। टैक्सी यूनियन संघ के लोगों ने उनके निज निवास स्थान पर पहुंच माला अर्पण कर प्रदेश अध्यक्ष जिंदाबाद के नारों से स्वागत किया के पश्चात उनके शुभचिंतकों , मित्र जनों में दौड़ पड़ी खुशी की लहर लगा बधाइयों का तांता