पाठकों को बताना चाहेंगे कि विगत दिनों वन परीक्षेत्र रामानुजनगर अंतर्गत ग्राम तेलई मुडा जहां एक भारी भरकम भालू के कुएं में गिर जाने से बड़ा हड़कंप मच गया था।जिसकी खबर पाते ही रामानुजनगर के वन परिक्षेत्र अधिकारी आर.सी.प्रजापति स्टाफ सहित घटना स्थल पर पहुंचे तो पता चला कि तेलई मुडा निवासी रामकुमार के घर के पीछे खेत में स्थित पानी से भरे कुएं में एक जंगली भालू प्रातः काल गिर गया है।जिससे बड़ा हड़कंप मच गया था।वहीं उक्त भालू को देखने ग्रामीणों का मजमा लगा रहा ऐसे में उक्त भालू को कुएं से बाहर निकालने में काफी दिक्कतें आ रही थी। उक्त दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी ने ग्रामीणों को समझाइश देकर कुएं से दूर किया और बड़ी सुझबुझ के तहत् अपनी जान को जोखिम में डाल उक्त कुएं में बांस की सीढ़ी के अतिरिक्त लंबे लंबे बांस को कुएं में डलवाया ताकि बड़े आसानी से भालू कुएं से निकल सके और शांत महौल कर महज 03 घंटे मशक्कत करने के पश्चात आखिर उक्त भालू को कुएं से जिंदा सुरक्षित निकालने में सफलता प्राप्त किया
उक्त दौरान वन मंडला अधिकारी सुरजपुर भी घटना का जायजा लेने पहुंच चुके थे।इस तरह एक वन प्राणी की जान बचाने पर ग्रामीणों द्वारा वन परीक्षेत्र अधिकारी प्रजापति की बड़ी सराहना की जा रही है । वही वन परीक्षेत्र अधिकारी ने ग्रामीणों को अपने-अपने ऐसे कुएं जो जमीनी स्तर पर बने हुए हैं उक्त कुओं के चारों ओर ईंट से घेरा बनाकर कुओ में जालीदार ढक्कन लगाने उन्हें समझाइश दिया जिसका समर्थन ग्रामीणों ने भी किया
More News
सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन, मुहिम के तहत 100 से अधिक संचालकों/संपादकों ने पूर्ण किया रजिस्ट्रेशन…
भरतपुर -सोनहत विधायक का जनकपुर क्षेत्र भ्रमण …आम जनता से मुलाकात कर समस्याओ का किया निराकरण…
छत्तीसगढ़ में न्यूज पोर्टल के लिए खुशखबरी, नए पोर्टलों को भी सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन…