यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बताना चाहेंगे कि इन दिनों एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ- साथ आमजन के बीच पुलिस के संबंध किस प्रकार से कायम हो सके इसका भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।जो अब शहर में चर्चा का विषय भी बनता दिखाई प्रतीत हो रहा है।कारण कि सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के युवा कोतवाल के द्वारा निरंतर जनता से जुड़ने का प्रयास कर सराहनीय पहल किया जा रहा है। उक्त क्रम में पुलिस का एक मानवीय चेहरा मिडिया के प्रकाश में आया है जहां लगातार 3 वर्षों से कोयलांचल क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए लोगों के लिए सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ के बाहर ठंडे पानी से भरा मटका रखा गया है।जिससे रास्तों में आने जाने वाले राहगीर अपनी प्यास बुझा पुलिस प्रशासन की तारीफ करते नजर आ रहे ऐसा भी बताया जा रहा है।के पश्चात जिला बनने के पुर्व कोरोना काल के उस विपदा दौर में असहाय/ जरुरतमंद लोगों के लिए सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ प्रभारी द्वारा सेवा भाव के उद्देश्य से भोजन व्यवस्था कर घर पहुंच सेवा पुलिस जवानों द्वारा दिया गया था।जिसकी काफी तारीफें आमजनों के मध्य हुए थी ।इस तरह निरंतर बीच बीच में सराहनीय कार्य किये जाने से समुचे छत्तीसगढ़ में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ का नाम रौशन होता नजर आ रहा है।यही वजह है कि आज सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस किसी के परिचय का मौताज नहीं है।नेक पहल करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों का नाम भी कर रही गौरवान्वित


More News
अयोध्या-धाम दर्शन हेतु जिले से 57 श्रद्धालु रवाना होंगे 12 से 15 नवंबर तक विशेष रेल यात्रा – (अंबिकापुर) स्टेशन से होगा प्रस्थान….
कलेक्टर ने ली कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक….
वन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में…शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे भालू…. आखिरकार जिम्मेदार कौन???