December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख रूपए की ठगी करने वाले आरोपी सहित… कमीशन एजेंट भी हुआ गिरफ्तार…

पाठकों को बताना चाहेंगे कि विगत दिनों हाईपर एप्प कंपनी में पैसा दुगना करने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों रुपए ठगी कर उक्त घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति मनेन्द्रगढ से फरार बताया जा रहा है। उक्त घटना की जानकारी मनेन्द्रगढ निवासियों को होते हुए भी मनेन्द्रगढ शहर के कुछ लोगों कि मंती मारी गई है ऐसा लगता है कि उनके दिमाग में मानो गोबर भरा हुआ है। जो वन विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देने वाले दलाल बिचौलियों के चक्कर में फंसकर लाखों रुपए गंवा बैठे आखिर क्या करें रिश्वत के बलबूते बड़े आसानी से नौकरी पाने की उनमें होड़ जो मची थी यूं कहें पिछवाड़े में उनकी खूजली हो‌ रही थी जो स्थानीय बिचौलिये राम निवासी सेन सैलून संचालक कि बातों में आकर जिला महासमुन्द निवासी प्रवीण कुमार प्रधान को कई लोगों ने अपने अपने परिजनों को वन विभाग में नौकरी लगावाने के लिए टुकड़े टुकड़े में पैसे दे दिए जब उन्हें पैसा हड़प लिये जाने का संदेह हुआ तब उक्त में से राम कुमार श्रीवास ने सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी प्रवीण कुमार प्रधान पिता वृंदावन प्रधान जो‌ ग्राम डोगरीपाली थाना बसना जिला महासमुंद छ.ग का निवासी है।के द्वारा वन विभाग मंत्रालय में अपनी बड़ी पहुंच बता उसे अपने झांसे में लेकर वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर उससे 2 लाख 35 हजार रुपए ले लिया उक्त रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोशिमा के निर्देश पर अति.पु अधि निमेश बरैया सहित एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में उक्त आरोपियों की रेलाई करने पुलिस की स्पेशल टीम तैयार कर बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए पुलिस ने उक्त धोखाधड़ी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया के पश्चात पुछताछ दौरान आरोपी प्रवीण कुमार प्रधान ने पुलिस को बताया कि वह मनेन्द्रगढ निवासी माधव प्रसाद , संतोष सोनकर,दीपक नेताम ,योगेश कुमार ,व पेंड्रा गौरेला सहित अन्य जिलों में भी इस तरह ठगी करते हुए करीब 20 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। उक्त ठगी के राशि में से उसने कमिशन एजेंट के तौर पर झगराखाण्ड निवासी राम निवास सेन पिता इंद्रभान सेन को 1 लाख 65 हजार रूपए दिया है।कारण कि रामनिवास सेन के मार्फत से ही मनेन्द्रगढ के लोगो को आरोपी से मुलाकात करवाया गया था वहीं उक्त ठगी में संलिप्त पाये जाने पर आरोपी प्रवीण कुमार प्रधान सहित रामनिवास सेन के खिलाफ 420,34 ipc के तहत् उक्त दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आज दिनांक 28/5/23 भेज दिया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ थाना प्रभारी सचिन सिंह,स.उ.नि किशन चौहान , राकेश शर्मा,आर.सभूनाथ यादव, राजकुमार गुप्ता, पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed