December 24, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पूर्व नगर परिषद कर्मियों के बैनर तले सत्याग्रह आंदोलन जारी…

पाठकों को बताना चाहेंगे कि म. प्र के अनूपपुर जिला क्षेत्र अंतर्गत आने वाला राजनगर बनगवां जो इन दिनों सुर्ख़ियां बटोरता नजर आ रहा है । कारण की पुर्व कर्मचारियों का सत्याग्रह आंदोलन को माना जा रहा है। उक्त संबंध में मीडिया द्वारा निरीक्षण दौरान सत्याग्रह में उपस्थित पूर्व कर्मचारियों से चर्चा किए जाने पश्चात पूर्व महिला कर्मचारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मैं बंनगवा परिषद में भंडार शाखा के पद पर पदस्थ थी मुझे बिना किसी सूचना की हम सभी को निकाल दिया गया 72 लोगों की जानकारी हम लोग मांगे थे जिनमें से 27 लोगों का लिस्ट में नाम भी दिए थे । एक अन्य पुर्व कर्मचारी द्वारा छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग 2 साल से नगर परिषद बनगवां में काम कर रहे थे हम लोगों को बिना किसी सूचना काम से निकाल दिया है‌ और सीएमओ साहब का कहना था कि जो कार्यालय से 72 लोगों की सूची आई है 72 लोगों को ही रखना है जिनमें से 5 लोगों का नाम ही सामने आया है। तथा मांग पूरी न होने पर 24 घंटे भूख हड़ताल में जाने की बात भी कही गई है। आगे इसी क्रम में कहा गया हमारी जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक ऐसे ही हम लोग बैठे रहेंगे । सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार वरिष्ठ कांग्रेस नेता का पूर्व कर्मचारियों को मिला समर्थन –
वहीं उक्त विरोध सत्याग्रह को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता‌ राजकुमार शुक्ला ने ‌नगर परिषद बनगवां के सामने लगातार अपने आंदोलन को आगे बढ़ा रहे पृथक हो चुके पूर्व नगर परिषद कर्मियो को आश्वासन देते हुए कहां की आपके इंसाफ के लिए मैं हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं
वहीं मिडिया द्वारा सीएमओ बंनगवा से‌ उनका पक्ष जानने‌ की कोशिश की गई लेकिन सीएमओ साहब ने‌ मीटिंग होने‌‌ का हवाला देते हुए कुछ कहने‌ से‌ अपने‌ आपको‌ बचाते नजर आये

विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ अनुपपुर की रिपोर्ट

You may have missed