पाठकों को बताना चाहेंगे कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ मजदूर कांग्रेस यूनियन द्वारा करायें जा रहे भ्रष्टाचार के विषय में सुत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ मजदूर कांग्रेस यूनियन के पदाधिकारियों को ग़लत ऐब की लत लग गई है। उक्त वजह से क्या करें गलत ऐब की पुर्ती के लिए पैसों की जरूरत होती है।जिस कारण से कई तरह के भ्रष्टाचार भी करना पड़ता है। ऐसा बताया जा रहा है।उक्त में से एक भ्रष्टाचार जो हरिनारायण श्रीवास्तव के रूप में उभर कर सामने आया है।जो वरिष्ठ मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के पद पर मंडल चिकित्सा अधिकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ के अधीन यूनियन के बलबूते 6-7 वर्षों से पदस्थ था जिसका दो बार स्थानांतरण आदेश जारी किया गया था । शहडोल और बिलासपुर के लिए लेकिन यूनियन के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और सीएमडी पर दबाव बना स्थानांतरण कैंसिल करा दिया गया के पश्चात हरिनारायण श्रीवास्तव रेल्वे के तमाम नियमों कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए याने सारी हदें पार करते हुए स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय को शराबियों का अड्डा बना रख कर अपने चहेते सफाई कर्मचारी लक्ष्मण सिंह सहित अन्य को शराब पिला कर रेल्वे के उच्च अधिकारियों को नामजद गाली गलौज अपमान जनक बातें बोलवा मजे ले रहा था उक्त विडियो वायरल होते ही उच्च अधिकारी बड़ा ऐक्शन लेते हुए हरिनारायण श्रीवास्तव का फिर से बिलासपुर स्थानांतरण कर दिये थे उक्त दौरान हरिनारायण श्रीवास्तव यूनियन के पैर तले गिड़गिड़ाते हुए प्रार्थना याचना कर वह फिर से अपना स्थानांतरण रोकवा लिया वहीं गौर करने वाली बात है कि उच्च अधिकारी इस तरह बार बार यूनियन के दबाव में आकर हरिनारायण श्रीवास्तव का स्थानांतरण कैंसिल करने बाद 4600 ग्रेड पे वाले संवेदनशील पद के कर्मचारी हरिनारायण श्रीवास्तव को जहां उसकी जरुरत है वहां उसका स्थानांतरण न करके यूनियन की साठ गांठ के तहत् उसे सीएसएम बिजुरी के अधीन मात्र वाटर सेंपलिंग कार्य करने उसकी पोस्टिंग करा दी गई यह भी एक प्रश्न का विषय है कि 4600/ग्रेड पे वाला संवेदनशील पद का कर्मचारी हरिनारायण श्रीवास्तव जो 4600/ग्रेड पे वाले सीएसएम बिजुरी के अधीन मात्र केवल वाटर सेंपलिंग कार्य का निष्पादन कर रहा जिसके एवज में वेतन सहित यात्रा भत्ता करीब 80 हजार रूपये प्रतिमाह मुफ्त का प्राप्त कर रेल्वे राजस्व को चुना लगाते आ रहा जबकि उक्त कार्य एक चतुर्थ वर्ग का कर्मचारी भी कर सकता है। इसके अतिरिक्त उक्त हरिनारायण श्रीवास्तव स्थानांतरण होने के बाद से करीब 8-10 माह व्यतीत हो रहे अपने नाम पर आवंटित आवास क्रमांक 195 टाईप B को खाली न करके यूनियन का रौब जमा उक्त आवास क्रमांक 195 को अवैध कब्जा कर मुफ्त का बिजली,पानी ,आवास का लुत्फ उठा रेल प्रशासन को ठेंगा दिखा मजा ही मजा लेते आ रहा है।वह सब जानते हुए भी आईओडब्लू, एडीईएन मनेन्द्रगढ और सीनियर डीईएन (समन्वय) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर राजधारी यादव के द्वारा उक्त हरिनारायण श्रीवास्तव को आवास क्रमांक 195 से बेदखल करने किस वजह से कार्यवाही न करके हिजड़े की तरह नामर्द बने मुंह ताक रहे ऐसा बताया जा रहा है। जबकि राजधारी यादव के कार्यकाल अंतर्गत मनेन्द्रगढ के एक चतुर्थ वर्ग के रेल कर्मचारी का स्थानांतरण हुआ था उस समय रेल आवास क्रमांक 102/2 टाईप A को खाली कराने राजधारी यादव सहित पुरा रेल अमला अपनी मर्दानगी दिखा रहे थे। लेकिन वर्तमान में आवास क्रमांक 195 टाईप B को खाली कराने पांडु साबित हो रहे अब देखना ये है कि आवास क्रमांक 195को अवैध कब्जा कर रह रहे हरिनारायण श्रीवास्तव को उक्त आवास से बाहर खदेड़े जाने कार्यवाही कि जायेगी या फिर उक्त प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।डीआर एम ध्यान दें
More News
सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन, मुहिम के तहत 100 से अधिक संचालकों/संपादकों ने पूर्ण किया रजिस्ट्रेशन…
भरतपुर -सोनहत विधायक का जनकपुर क्षेत्र भ्रमण …आम जनता से मुलाकात कर समस्याओ का किया निराकरण…
छत्तीसगढ़ में न्यूज पोर्टल के लिए खुशखबरी, नए पोर्टलों को भी सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन…