मनेंद्रगढ़:जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में सारे नियम कानून को ताक पर रखकर शहर की होटलों तथा शहर से लगे आसपास के ढावो में मध्यप्रदेश की शराब जमकर परोसी जा रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस विभाग की मिलीभगत से होटल संचालक जमकर चांदी काट रहे हैं। वहीं दूसरी ओर देर रात तक नियम विरुद्ध तरीके से होटल और ढाबों से खुलेआम शराब भी बेची जा रही है यही कारण है कि शराब के नशे में आए दिन शहर में विवाद का माहौल बना रहता है और जिस कारण से आसपास के निवासियों को इन शराबियों की हरकतों से हमेशा परेशान होना पड़ता है। पुलिस द्वारा इस पर लगाम लगाने की अपेक्षा पूर्णरूपेण संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। यही कारण है कि होटल और ढाबे देर रात तक नियम विरुद्ध तरीके से संचालित हो रही हैं।हैरानी की बात है कि जिन कंधों पर इन अवैध व्यापार करने वालों पर सख्ती के साथ बंद कराने की जिम्मेदारी होती है। वही स्वयं अपना संरक्षण देकर अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। एक और जहां पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग अवैध कार्य करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दे रहे हैं। वहीं मनेंद्रगढ़ पुलिस ऐसे कृत्य करने वालों के लिए अपना संरक्षण प्रदान कर रही है। पुलिस के संरक्षण में अवैध कारोबार करने वालों को खुली छूट दी जा रही है जिससे लोगों का पुलिस से भरोसा पूर्णरूपेण उठ गया है। क्योंकि आये दिन चोरी,लड़ाई झगड़ा, की घटनाओं ने पुलिस पर से आम जनमानस का विश्वास खो दिया है। खुलेआम होटलों में शराबखोरी होने के चलते इनके आसपास ऐसे लोगों के जमावड़ा और विवाद को कभी भी देखा जा सकता है। शहर एवं शहर से कुछ दूरी में कई ऐसे होटल व ढाबे हैं जिनमें ग्राहकों को लुभाने के लिए शराब का प्रबंध खुलेआम किया जाता है जिससे वह मोटा मुनाफा तो कमा ही रहे हैं बल्कि पुलिस भी इन से अच्छा खासा लाभ ले रही है। शाम होते ही होटलों में शराबियों का जमघट लगना प्रारंभ हो जाता है कई बार तो शराबी दिन के समय भी शराब के नशे में घूमते रहते हैं जिस कारण से आसपास के लोगों का जीना दूभर हो जाता है।
More News
जिले के सभी नगरीय निकायों की मतगणना सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से हुआ संपन्न…
दुर्घटना कारित करने वाला आरोपी…चढ़ा झगराखाड पुलिस के हत्थे
इंटरनेशनल दौड़ प्रतियोगिता में…एमसीबी जिले के 02 महिलाओं ने रचा इतिहास…