मनेन्द्रगढ – पाठकों को बताना चाहेंगे कि सरगुजा रेंज पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग सहित सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक एमसीबी द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशानुसार नशे के अवैध कारोबारियों को दबोचने सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर लगा दिये गये थे । उक्त दौरान मुखबिर द्वारा दिनांक 23/6/23 को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 4 अंबेडकर वार्ड (मौहारपारा) मनेन्द्रगढ निवासी सलमान खान आ. सलाउद्दीन जो अपने घर में नशीले इंजेक्शन ब्रिक्री करने के इरादे से छुपा रखा है। उक्त सुचना पाते ही तत्काल उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया सहित एसडीओपी राकेश कुर्रे के निर्देशन पर आरोपी सलाउद्दीन के घर विधिवत् रेड कार्यवाही करते हुए 10ml वाले एविल इंजेक्शन 20 नग और रैकसो जैसिक इंजेक्शन 2ml वाले 10 नग बरामद कर उक्त नशीले इंजेक्शन के विषय में जानकारी प्राप्त करने औषधि निरीक्षक आलोक मिंज को मौके पर तलब किया गया वहीं उक्त बरामद इंजेक्शन को पेश कर रिपोर्ट प्राप्त कर उक्त रिपोर्ट में उपरोक्त इंजेक्शनो के बारे में स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 22(सी)के तहत् वाणिज्यक मात्रा से संबंधित होने पर उक्त आरोपी सलमान खान पिता सलाउद्दीन से जप्त इंजेक्शन का पंचनामा तैयार कर उक्त आरोपी के विरुद्ध क्रत्य धारा 22(सी)NDPS की घटना सबूत पाये जाने से दिनांक 23/6/23 को उसे गिरफ्तार कर आज दिनांक 24/6/23 को न्यायिक रिमांड पर मान. न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया गया है। जप्त किये गये नशीले इंजेक्शन की कीमत 15 हजार रूपए बताई जा रही है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली थाना मनेन्द्रगढ प्रभारी स.उ.नि राकेश शर्मा ,स.उ.नि विपिन मिंज,आर. पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय, अरविंद मिश्रा,मो.हाफिज कुरैशी, शंभु नाथ यादव, राकेश शर्मा,दीप नारायण तिवारी, राजकुमार सेन सहित म.आर.इशिता श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही |
More News
सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन, मुहिम के तहत 100 से अधिक संचालकों/संपादकों ने पूर्ण किया रजिस्ट्रेशन…
भरतपुर -सोनहत विधायक का जनकपुर क्षेत्र भ्रमण …आम जनता से मुलाकात कर समस्याओ का किया निराकरण…
छत्तीसगढ़ में न्यूज पोर्टल के लिए खुशखबरी, नए पोर्टलों को भी सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन…