पाठकों को बताना चाहेंगे कि सुत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत झगराखाण्ड क्षेत्र अंतर्गत निवासरत वार्ड वासी इन दिनों पेयजल संकट से जूझते नजर आ रहे हैं ।जिस संबंध में कुछ वार्ड वासियों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दे कर बताया कि नगर पंचायत झगराखाण्ड के बड बोले मोदी से भी बड़े फेंकू अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी जो वार्ड वासियों के लिए पेयजल की व्यवस्था न करके गर्मी के पुरे चार माह AC में मजे लेते ऐश करते हुए गुजार दिये किंतु वार्ड वासियों की समस्या का जायजा लेने एक दिन भी वार्ड भ्रमण को नहीं आये ऐसा बताया जा रहा है। उक्त वजह से उक्त निष्क्रिय अध्यक्ष सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी के प्रति वार्ड वासियों में आक्रोश पनप रहा है।जिसका आगामी चुनाव में असर देखने को मिलेगा याने अध्यक्ष की छुट्टी और एसईसीएल आवास से भी होना पड़ेगा बाहर
More News
उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार विधानसभा घेराव करने निकला पुलिस ने रोका…
खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …
कला किसी पहचान की मोहताज नहीं…बना चर्चा का विषय…