यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद सपन महतो के द्वारा आज दिनांक 30/6/23 की सुबह अपने वार्ड का जायजा लेते हुए नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के कर्मचारीयों को वार्ड के कार्यों में लगा आम जनता के स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान दें नाली से चीप पत्थरों को हटवा कर साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा रहा है । ताकि मच्छर , मक्खी इत्यादि उत्पन्न न हो सके इतना ही नहीं स्वयं वार्ड पार्षद सपन महतो उपस्थित हो मौके पर कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी देते नजर आए जिससे वार्ड वासियों द्वारा पार्षद के एक्शन मोड को देख भरी पुरी प्रशंसा व्यक्त किया जा रहा है। गौरतलब है कि पार्षद द्वारा पूर्व में ही जनता से किए वादों पर खरा उतरने का निरंतर प्रयास किया जाता रहा है। श्री महतो द्वारा वार्ड की जनता से सीधा भेट मुलाकात कर वार्ड में फैली अव्यवस्थाओं को पूरा कराए जाने सदैव तत्पर रहते हैं। ऐसा बताया जा रहा है । वहीं उक्त संबंध में वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद सपन महतो का कहना है कि -वार्ड मे जो घर घर पानी भर रहा था और आए दिन वार्ड वासियों द्वारा शिकायतें आ रही थी नाली के समस्याओं की फिर मैं उक्त विषय को तत्काल संज्ञान ले अध्यक्ष महोदय को जानकारी दी और सीएमओ साहब को भी उक्त समस्या के विषय में जानकारी से अवगत कराया आज नगर पालिका द्वारा कर्मचारी मेरे पास भेजा गया और मेरे द्वारा साफ सफाई कार्य को कराया जा रहा है।जिससे नाली की साफ-सफाई तो होगी ही साथ ही पानी भरने की समस्या से वार्ड वासियों को निजात मिल सकेगा
More News
उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार विधानसभा घेराव करने निकला पुलिस ने रोका…
खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …
कला किसी पहचान की मोहताज नहीं…बना चर्चा का विषय…