June 25, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कबाड़ में तब्दील खड़ी ट्रक से रेलवे स्टेशन… सौंदर्यीकरण हो रहा धूमिल

पाठकों को बताना चाहेंगे कि प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ के द्वारा करीब 20 वर्ष पूर्व रेलवे का अवैध लोहा परिवहन करते समय ट्रक को जप्त कर लिया गया था लेकिन उक्त ट्रक को व्यस्थित जगह में न रख कर के उक्त ट्रक को वर्षों से रेलवे परिसर में ही खड़ी करवा दिया गया है जिससे रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण धूमिल होता साफ-साफ नजर आ रहा है लेकिन उक्त कबाड़ हो चुकी ट्रक को उक्त जगह से हटाने कोई कार्यवाही नहीं की जा रही जबकि रेल सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग द्वारा उक्त जप्त की गई ट्रक को रेलवे परिसर से हटाने आदेश जारी किए 2 वर्ष बीत गए किंतु न जाने किस वजह से उक्त ट्रक को रेलवे स्टेशन परिसर मनेंद्रगढ़ से हटाने कोई कार्रवाई न करके रेलवे स्टेशन के सौंदर्य करण को धूमिल कराते आ रहे वही गौर करने वाली बात है कि जब कभी बिलासपुर मंडल और जॉन के उच्च अधिकारी मनेंद्रगढ़ दौरे पर आते हैं तो उक्त कबाड़ में तब्दील खड़ी ट्रक को त्रिपाल से ढकवा दिया जाता है ताकि किसी अधिकारी की नजर उस पर ना पड़े।

डीआरएम ध्यान दें