पाठकों को बताना चाहेंगे कि कुछ लोगों की आदत होती है बिना सोचे समझे और बिना किसी विद्वान वकील की सलाह लिए जो पियक्कड़ टपोरियो के बहकावे में आकर तत्काल फैसला लेते हुए प्रशासन से सीधे टक्कर लेने कहीं भी आमरण अनशन करने अपना पिछवाड़ा लिए आसन जमा बैठ जाते हैं ठीक वैसा ही नमूना मनेंद्रगढ़ शहर में देखने को मिला जिस संबंध में बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत चनवारीडांड मे संचालित सरकारी राशन दुकान के संचालक द्वारा लोगों को कम राशन वितरण किए जाने की वजह से तंग आकर राशन कार्ड धारी पीड़ितों द्वारा समूह हस्ताक्षर कर उक्त राशन दुकान संचालक के विरुद्ध शिकायत किया गया था उक्त शिकायत को गंभीरतापूर्वक लेते हुए एसडीएम मनेंद्रगढ़ द्वारा विधिवत कार्रवाई करते हुए उक्त राशन दुकान संचालक को हटा दिया गया जिससे खफा हो उक्त राशन दुकान संचालक श्रीनिवास तिवारी कुछ लोगों के बहकावे में आकर फिर से दुकान पाने के इरादे से प्रशासन पर दबाव बनाने चंदन टीका लगा आसन जमा कर आमरण अनशन पर बैठ गया था उक्त अनशन को तीन दिवस ही हुए थे की बड़ा एक्शन लेते हुए प्रशासन द्वारा आमरण अनशन धारी श्रीनिवास तिवारी को 15 लाख रुपए का नोटिस धाराते हुए 2 सप्ताह के अंदर उक्त राशि जमा करने सख्त हिदायत दिया गया है अगर उक्त राशि निर्धारित समय पर जमा नहीं करने पर छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के निहित प्रावधानों के तहत कार्रवाई किए जाने की भी प्रशासन द्वारा सख्त हिदायत दी गई है इस तरह की कार्रवाई से प्रशासन की हर कोई तारीफ कर रहा है
More News
नशा विरोधी अभियान अंतर्गत थाना – खड़गवां पुलिस का( अवैध शराब)पर तीखा प्रहार …
संयुक्त पुलिस परिवार कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री – दीवान द्वारा गुम हुए जवान के संबंध में जानकारी बताने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा किये…
दर्री -पुलिस की बड़ी कार्रवाई … अवैध कबाड़ की एक बड़ी खेप बरामद …03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे