August 30, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

महिला की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या… अब जाकर महिला पर प्रकरण हुआ दर्ज

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि – सुत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ क्षेत्र अंतर्गत का एक मामला प्रकाश में आया है।जहां एक महिला द्वारा प्रताड़ित किये जाने की वजह से एक युवक ने आत्महत्या कर लिया था जिस पर सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त क्रम में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पीड़ित प्रार्थी- शंकर साहू आ.लक्षमण साहू उम्र करीब 36 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 22आमाखेरवा मनेन्द्रगढ जिला एमसीबी के द्वारा थाना उपस्थित हो इस आशय की जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका छोटा भाई मृतक मनी शंकर जो कि दिनांक 11/3/23 की सुबह घर से अपना कपड़ा वगैरह लेकर बोलकर निकला था कि मैं मर जाऊंगा तभी उक्त मृतक के दोस्त प्रार्थी को फोन‌ कर बताये कि तुम्हारा भाई मृतक मनी शंकर हरि सेठ के बगिया में आम पेड़ के डगाल में लैलुन रस्सी से गला में फंदा लगाकर आत्महत्या 11/3/23 के करीब 10/45बजे कर लटका है।जब उक्त पीड़ित प्रार्थी-जाकर मौके पर देखा तो‌ मृतक का मोटर सायकल घटना स्थल पर पड़ी हुई थी जिसे पंचनामा कार्यवाही में लेते हुए मर्ग.क्रमाक 17/2023धारा 174 जा.फौ कायम किया गया वही उक्त संबंध में पुलिस सुत्रो की मानें तो मृतक मनी शंकर का विवाह लगभग 10 वर्ष पुर्व लक्ष्मी साहू के साथ हुआ था।जिससे 2 बच्चे हैं मनी शंकर साहू ग्राम -लालपुर में रहने वाली पुनम बंसल नामक महिला के घर आना जाना था । तत्पश्चात अवैध संबंध होने से पुनम बंसल द्वारा मृतक मनी शंकर को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी और शादी का दबाव बना मेरे पेट में तुम्हारा बच्चा है कहकर बार -बार परेशान करने से उक्त मृतक द्वारा गाड़ी, ज़ेवर बेचकर पुनम बंसल को देने लगा इसके अतिरिक्त पुनम बंसल द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हुए दिनांक 10/3/23को रात्रि लगभग 10 बजे मृतक के घर में आकर तु फोन नहीं उठाता है कहकर अपने साथ ले गई वहीं दिनांक 11/3/23 को मृतक वापस अपने घर जाकर घटना की जानकारी अपनी पत्नी और भाई को बताया तदुपरांत पुनम बंसल के द्वारा प्रताड़ित करना बताकर घर से चला गया व हरि सेठ के बगिया लालपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया जिसका मर्ग क्र.17/23 धारा 174 जा.फौ का मर्ग डायरी अवलोकन किया गया एवं मृतक के परिजन आस-पड़ोस का कथन लिया गया जाकर मर्ग जांच दौरान आत्महत्या करना पाया गया जो धारा 306 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी पुनम बंसल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध विवेचना में ले गिरफ्तार कर जेल दाखिला करा दिया गया है ‌।