पाठकों को बताना चाहेंगे कि विगत दिनों कुछ ग्रुप में एक मैसेज जारी किया गया था कि राकेश सिंह जो कि मनेन्द्रगढ के वार्ड क्रमांक 8 सरोवर मार्ग द्वारा गाय रखकर उक्त गाय का गोबर नाली में डाल नाली जाम किया जा रहा है। उक्त संबंध में राकेश सिंह द्वारा जानकारी दे कर बताया कि मेरे द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है।मेरे उपर जो आरोप लगाया गया है।गलत है निराधार है।आगे कहा कि नाली मेरे घर कुछ दुरी तक ही बनाया गया है।तथा उक्त नाली नदी तक पुर्ण रुप से नहीं बनाया गया है।वही इसी क्रम में आगे कहा कि शासन आये और निरीक्षण करे शासन जैसा बोलेगा वैसा ही किया जायेगा वहीं पाठक परिवार द्वारा सड़क किनारे अपने जानवरों को बाध दिया जाता है जिससे भी आने जाने राहगीरों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। तत्पश्चात उक्त मवेशियों को दिन में खुला छोड़ दिया जाता है जिससे उक्त मवेशियों का गोबर नाली में चला जाता है ।
More News
थाना- खड़गवां पुलिस की कार्यवाही… अवैध कबाड़ परिवहन करते पिकप वाहन हुई जप्त… जांच जारी
खोगापानी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य … नगर पंचायत अध्यक्ष के अथक प्रयासों से नए आयाम को स्थापित कर रहा कोयलांचल क्षेत्र…
आयुक्त ने यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ शौचालय, गौठान सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा…