पाठकों को बताना चाहेंगे कि सविप्रा विधायक मान.गुलाब कमरो के क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से एक युवक की अकारण मौत हो गई। उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खुले ट्रांसफार्मर से लटकते तार से प्रवाहित हो रही बिजली की चपेट में आते ही फल विक्रेता एक युवक की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना की खबर पाते ही जनकपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मुर्छित पड़े युवक को उपचार हेतु जनकपुर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया उक्त घटना को देखते हुए सुत्रो द्वारा बिजली विभाग को दोषी ठहराते हुए बोला जा रहा कि उक्त घटना बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है। शासन -प्रशासन को बिजली विभाग के आला अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई कराना चाहिए और मृतक के परिजनों को बिजली विभाग से ही मुआवजा दिलाया जाना चाहिए अगर इन्हें बख्श दिया गया तो इसी तरह लोगों की जाने जाती रहेगी
More News
सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन, मुहिम के तहत 100 से अधिक संचालकों/संपादकों ने पूर्ण किया रजिस्ट्रेशन…
भरतपुर -सोनहत विधायक का जनकपुर क्षेत्र भ्रमण …आम जनता से मुलाकात कर समस्याओ का किया निराकरण…
छत्तीसगढ़ में न्यूज पोर्टल के लिए खुशखबरी, नए पोर्टलों को भी सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन…