यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
दिनांक 24/9/23 को प्रार्थी सागर बसोर निवासी घुटरी दफाई चरचा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22/9/23 को रात को गणेश विसर्जन के दौरान आरोपीगण से झगडा विवाद हुआ था। इसी बात की रंजिश से दिनांक 24/9/23 को दोपहर में आरोपीगण अशोक बसोर, शनि बसोर, राहुल बसोर, बाबा बसोर ने प्रार्थी को अकेला पाकर धारदार फरसा डण्डा और हाथ मुक्का से मारपीट किये है। मारपीट के कारण उक्त प्रार्थी सागर बसोर के सिर में गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती है। जिसके सिर में 22 टाके लगे है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना चरचा के अप.क्र 171/23 धारा 307,294,506,323,34 भा.द.वि 25,27 आमर्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल, अति० पुलिस अधीक्षक कोरिया मोनिका ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर कविता ठाकुर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर थाना चरचा पुलिस द्वारा अपने टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपीगणो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त फरसा और डण्डा जप्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
उक्त संम्पूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रविकांत सहारे, उ.नि० अब्दुल मुनाफ, सउनि हिरालाल कुजूर, प्र० आर० सत्येन्द्र तिवारी, आर0 विमल किशोर मिंज, वेद प्रकाश, राजेश रगडा, मधु राजवाडे, उषा सिंह, सैनिक बृज मोहन सोनवानी, रविदास, जुपेन्द्र कुशवाहा की बडी सराहनीय भूमिका रही
More News
बलिका एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन…
कलेक्टर ने नकली और गुणवत्ताहीन पनीर के खिलाफ सतत कार्यवाही करने के दिए निर्देश…
जिले में “एक राष्ट्र एक राशनकार्ड” योजना के तहत ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने के निर्देश…