यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि ग्राम -पंचायत चनवारीडाड वार्ड क्रमांक 8 जहां सड़कों पर आये दिन पानी का भराव होना स्वाभाविक सी बात हो चली है।जो अपने बदहाली के आंसू बहाता दिखाई प्रतीत हो रहा कारण कि सड़कों में पानी का जल भराव होने की वजह से उसमें मच्छर, मक्खी इत्यादि पनप रहे साथ ही कभी भी हो सकती है। जनहानि बावजूद उक्त ओर पहल न किये जाने से ग्राम जनप्रतिनिधियों पर सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे?? उक्त संबंध में छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज को क्रमवार वार्ड नंबर 8 ग्राम पंचायत चनवारीडाड निवासी श्रीमती आरती ने जानकारी दे कर बताया कि इस सड़क को रोड बनना चाहिए किचड़,माटी ,रेता सब मेरे घर के अंदर गाड़ी द्वारा जा रहा है। मिडिया माध्यम मांग की गई है कि निकासी हो जाये,रोड बने,नाली बने मेरे को कोई दिक्कत नहीं है।नाली बनती है तो और अच्छा है।पानी जमाव संबंध पर कहा कि पानी की समस्या लगभग 15 वर्ष से बनी हुई है। आगे विस्तार पूर्वक कहा कि अब घरों से भी पानी निकलने लगा है। क्योंकि लोग बोलते हैं कि मेरे घर में पानी रोकने की जगह नहीं है। इसलिए पानी रोड में जा रहा
वही संध्या पांडेय – ने भी जानकारी दे कर बताया कि रोड बन जाये तो और अच्छा रहेगा लोग चल कर आते हैं।किचड़ की वजह से वहां पर तरंगित तार से करेंट लगने का खतरा बना रहता है।जिससे जान -माल का खतरा भी बना हुआ है।
More News
उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार विधानसभा घेराव करने निकला पुलिस ने रोका…
खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …
कला किसी पहचान की मोहताज नहीं…बना चर्चा का विषय…