February 5, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मनेन्द्रगढ की बेटी ने पुनः एमसीबी जिला सहित प्रदेश का बढ़ाया मान…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि मनेन्द्रगढ की बेटी के नाम से प्रचलित जसमीत जिनका बीते दिनों जन्मदिवस था जिस अवसर पर एक ओर जहां उन्हे शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ था वहीं दूसरी ओर मनेन्द्रगढ शहर ही नहीं संपूर्ण छत्तीसगढ़ को गर्व से ऊंचा करने वाला क्षण भजन गायिका जसमीत को प्राप्त हुआ कारण की भारत के सबसे मशहूर पॉप सिंगर मीका सिंह जी ने स्वयं जसमीत को उनके जन्म दिवस उपरांत आमंत्रण देते हुए मनेन्द्रगढ की बेटी का जन्मदिवस मिका सिंह जी ने अपने उपस्थिति में मनवाया जिस संदर्भ में भजन गायिका जसमीत द्वारा मीका सिंह जी को अब तक किए गए अपने सांस्कृतिक एवं भजन कला के एल्बम की प्रस्तुति पेश की जिसे देख मीका सिंह काफी प्रसन्न हुए और काफी सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । वहीं इसी कड़ी में मीका सिंह जी ने जसमीत के करियर संबंध पर विस्तार से चर्चा की एवं संगीत के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया और कहा हमें इस चीज पर गर्व है। कि आप में इतनी प्रतिभा छुपी हुई है। और इन प्रतिभाओं से आप हमारे पंजाबी समाज तथा अपने राज्य का नाम रौशन कर रही हैं । जसमीत ने मीका जी को बताया कि जिस तरह समाज में यह चलन काफी प्रचलित है ।कि सिर्फ लड़के ही बाहर निकाल कर अपना नाम ऊंचा कर उस बुलंदी को छू सकते हैं। लेकिन उन सब बातों को मात दे भजन गायिका के रूप में मनेन्द्रगढ शहर ही नहीं अपितु पुरे प्रदेश में मनेन्द्रगढ शहर के नाम का परचम लहरा रही है । गौरतलब है कि एक छोटे से शहर से निकल गायिका के क्षेत्र में रुचि रखने वाली जसमीत ने बेहद ही कम उम्र में अपनी एक अलग पहचान कायम कर चुकी हैं। जिन्हें पूर्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है । जसमीत द्वारा अब तक भक्ति गीतों से संबंधित कई एल्बम लॉन्च कर चुकी हैं। जो‌ इस प्रकार हैं।1-बोल बम, 2-हमर एमसीबी जिला,3-आ गई भवानी, 4-मेरा भोला है भंडारी, 5-शेर पे चढ़ के आओ मां,6-माता मोरे अंगना, 7-आ गई मेरे घर अंबे माई जैसे आदि अन्य एल्बम लॉन्च किया जा चुका है। जिसे (जसमन म्यूजिक ऑफिशल ) के रूप में यूट्यूब पर देखा जा सकता है ।सांस्कृतिक तथा गायकी के क्षेत्र में भी इन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा निर्धारित प्रमुख महोत्सव जो आयोजित होते हैं। जैसे बस्तर महोत्सव, कांकेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम रायपुर महोत्सव सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, मैनपाट महोत्सव , अमृतधारा पर्यटक महोत्सव, मैनपाट महोत्सव, रामगढ़ महोत्सव इत्यादि जगहों पर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज भी ऐसे उभरते कलाकारों को शुभकामनाओं सहित उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।