January 19, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

श्रीमती फरमानिया ने छात्र-छात्राओं को…. जूते,मोजे,सहित गर्म कपड़े वितरण कर पेश की मानवता की मिशाल

मनेनद्वगढ़ -हम आपको बता दें की श्रीमती अनीता फरमानिया जी के द्वारा स्वर्गीय श्रीमती सरस्वती देवी बनारसी फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था की वाइस प्रेसीडेंट एवं मनेनद्वगढ़ शहर की प्रतिष्ठित,फेमश होटल हसदेव इन व फरमानिया सटील फर्म एवं सरिया (छड़)की संचालिका समाजसेवी मृदुभाषी उदार बहुमुखी प्रतिभा की धनी परोपकारी श्रीमती अनीता फरमानिया द्वारा शिक्षिका दीपा पांडेय के प्रयास सहित विकास खंड शिक्षाअधिकारी श्री सुरेंद्र जायसवाल के मार्ग दर्शन पर शहर से अत्यंत सुदूर ग्रामीण अंचल क्षेत्रों की पाठशालाओं मे शंकुल केंद्र ग्राम बरकेला अंतर्गत संचालित शा. प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला तथा आँगनबाड़ी केंद्रों सहित शा. प्राथमीक शाला पेंडरी के लगभग 400छात्र-छात्राओ को अंय शालाओं की भांति इन शालाओं मे भी गर्म कपड़े चरन पादुका (जूते) मोजे बिस्कुट आदि मिष्ठान श्रीमती अनीता फरमानिया ने अपने हाथो से वितरण कर एक -एक छात्र-छात्राओं को जूते-मोजे, स्वेटर पहनाकर बच्चो संग मद्दयान भोजन कर मानवता की मिशाल पेश की उक्त दौरान शा. मा. शाला बरकेला की संस्था प्रमुख श्रीमती विजय लकड़ा, दीपा पांडेय, श्री आलोक राज डेविड, श्री आकाश शर्मा,श्री कौशल किशोर ठाकुर, श्री जीतेंद्र यादव, श्री अरविंद भगत उपस्थित रहे