यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट







ग्राम पंचायत खैरबना (बैगापारा) में आयोजित पीएम -जनमन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे दिल्ली से आए श्री रवि टेलटीया ,सहायक महा प्रबंधक जनजातीय मंत्रालय दिल्ली, शिविर में बैगा परिवार के सदस्यों से मिलकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा किये। इसके साथ ही आज शिविर में वन अधिकार पत्र के 06 प्रकरण, आधार कार्ड के 09 प्रकरण, आयुष्मान कार्ड के 20 प्रकरण, 08 खाता के प्रकरण, स्वास्थ्य विभाग से टी.बी. के 05, बी.पी. एवं शुगर के 30, सिकलीन के 30, हिमोग्लोबिन 25 तथा एक गर्भवती माता की जांच की गयी।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश