यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट







ग्राम पंचायत खैरबना (बैगापारा) में आयोजित पीएम -जनमन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे दिल्ली से आए श्री रवि टेलटीया ,सहायक महा प्रबंधक जनजातीय मंत्रालय दिल्ली, शिविर में बैगा परिवार के सदस्यों से मिलकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा किये। इसके साथ ही आज शिविर में वन अधिकार पत्र के 06 प्रकरण, आधार कार्ड के 09 प्रकरण, आयुष्मान कार्ड के 20 प्रकरण, 08 खाता के प्रकरण, स्वास्थ्य विभाग से टी.बी. के 05, बी.पी. एवं शुगर के 30, सिकलीन के 30, हिमोग्लोबिन 25 तथा एक गर्भवती माता की जांच की गयी।
More News
जप्त गांजा, नशीली इंजेक्शन और टेबलेट को एसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट…
जिले से 50 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना…
जिले के नगरपालिकाओं में पंडाल, धरना, जुलूस और रैली के लिए नए दिशा-निर्देश जारी…