यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट







ग्राम पंचायत खैरबना (बैगापारा) में आयोजित पीएम -जनमन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे दिल्ली से आए श्री रवि टेलटीया ,सहायक महा प्रबंधक जनजातीय मंत्रालय दिल्ली, शिविर में बैगा परिवार के सदस्यों से मिलकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा किये। इसके साथ ही आज शिविर में वन अधिकार पत्र के 06 प्रकरण, आधार कार्ड के 09 प्रकरण, आयुष्मान कार्ड के 20 प्रकरण, 08 खाता के प्रकरण, स्वास्थ्य विभाग से टी.बी. के 05, बी.पी. एवं शुगर के 30, सिकलीन के 30, हिमोग्लोबिन 25 तथा एक गर्भवती माता की जांच की गयी।
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट