
हम आपको बता दें की सरकार बदलने के बाद भी भ्रष्टाचार थमने का नाम ही नहीं ले रहा जिसका जिता जागता प्रमाण कोरिया में साफ-साफ नजर आ रहा कारण की कोरिया जिला अंतर्गत संचालित अस्पताल के डाक्टर अस्पताल में कम अपने -अपने आवासों में प्राइवेट इलाज करते नजर आते हैं।इधर मरीजों को घंटो इंतजार करना पड़ता है जिस बारे में कुछ मरीजों ने जानकारी देकर बताया की एक डाक्टर की पत्नी भी जिला अस्पताल कोरिया में पदस्थ है वह शासकीय कार्य को छोड़कर शासन को ठेंगा दिखा घर मे सोनोग्राफी मशीन चला लाखों कमा रही और दूसरी तरफ 2से ढ़ाई लाख रुपये मुफ्त का वेतन आहरण कर शासन को चूना लगाती आ रही वह सब जानते हुए भी अपने को निहायती इमानदार बताने वाले डा0सेंगर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे ऐसा बताया जा रहा है। कार्रवाई न करने की वजह यह भी बताई जा रही है कि उक्त डा0सेंगर भी स्वस्थय विभाग के तमाम नियमो कानूनो की धज्जियां उड़ाते हुए खुद भी शासकीय आवास में प्राइवेट उपचार कर अपनी जेब गर्म करने में मस्त रहते हैं। उन्हें तो पैसे कमाने से मतलब मरीज जाये भाड मे शायद कार्यवाही करने में उनको इस बात का डर लगा रहता है। कि कही अन्य डाक्टर उन पर हावी न हो जांए उक्त डर से कार्रवाई नही करते उक्त भ्रष्टाचार का भांडा फोड़ने यदि कोई आर. टी.आई के तहत जानकारी की मांग करता है तो भ्रष्टाचार उजागर होने की डर से
उक्त विभाग के जन सुचनाअधिकारी मुंह चुरा…. फटी में भागते नजर आ रहे-क्षेत्रीय दबंग विधायक ध्यान दें ???

More News
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..
पेयजल पाईप को खुला छोड़…. लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा ठेकेदार…जिम्मेदार कौन?