यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है। कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के द्वारा थाना झगराखाड के अप.क्र 247/23 धारा 302,201,34 भा.द.वि के प्रकरण में घटना दिनांक से फरार मुख्य आरोपी मदनलाल बैगा की तलाश -पतासाजी हेतु एवं गिरफ्तारी के दिशा- निर्देश प्राप्त होने पर एसडीओपी मनेन्द्रगढ एलेक्सयुस टोप्पो के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित करते हुए थाना प्रभारी/निरीक्षक प्रदुम्न तिवारी के द्वारा हत्या के फरार आरोपी मदनलाल बैगा की पता – तलाश की जा रही थी।जो विगत दिनों दिनांक 31/12/23 को फरार आरोपी मदनलाल बैगा के ग्राम – कउआ सरई थाना -जयसिह नगर जिला – शहडोल (म.प्र )में रहने की सुचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम कउआ सरई थाना जयसिंह नगर भेज कर फरार आरोपी मदनलाल बैगा को पकड़ा गया जाकर आरोपी मदनलाल बैगा से घटना संबंध में पुछताछ किये जाने पर बताया कि झगराखाड का अच्युत पाल मेरे साथ खोगापानी खदान में वर्ष 2005-2006 से काम करता था ।उसी समय से उससे जान पहचान हुई थी ।उसी समय से मेरे घर अच्युत पाल उर्फ चंदन आने जाने लगा था 3-4 साल पहले मुझे अच्युत पाल उर्फ चंदन का मेरी पत्नी ममता बैगा का ग़लत संबंध होने की शंका होने लगी तब मैं अच्युत पाल उर्फ चंदन को अपने घर आने जाने से कई बार मना किया तब भी वह बीच -बीच में मेरे घर मेरी पत्नी के पास आता जाता रहा इसी कारण मेरा अपनी पत्नी ममता के साथ कई बार झगड़ा होता रहा ।कि दिनांक 26/10/23 को मैं अपनी पत्नी ममता बैगा को घर से निकालने की धमकी देकर बोला कि तु आज फोन करके अच्युत पाल को जहां जंगल में उससे मिलती है । उसे वहां बुला आज उसको जान से मार कर खत्म कर देते हैं।तब मेरी पत्नी अच्युत पाल के मोबाइल पर फोन कर मोहाडा दफाई मैगजीन जंगल में जहां उसे मिलती थी । वहां पर उसे रात करीब 9.-9.30 बजे महुआ पेड़ के पास बुलवाई जहां पर मैं पहले से ही टांगी लेकर झाड़ियो में छिप कर बैठा था । अच्युत पाल जैसे ही वहां आया जिसे मेरी पत्नी महुआ पेड़ के पास बैठाई उसी समय मैं झाड़ियों से निकाल कर आया और टांगी से अच्युत पाल के सिर, गर्दन,चेहरा,छाती , पेट, हाथ में मारकर हत्या कर दिया इसके बाद मैं अपनी पत्नी के साथ मिलकर अच्युत पाल उर्फ चंदन के लाश को वहीं मैगजीन नाला में ले जाकर पहले से पानी कटाव से बने गड्ढे में डालकर ऊपर से मिट्टी डाल कर गाड कर लाश को छिपा दिये थे ।बताया आरोपी मदनलाल बैगा आ. रामपति बैगा उम्र लगभग 47 वर्ष निवासी वार्ड नंबर -12 मोहाडा दफाई लेदरी थाना झगराखाड जिला एमसीबी( छ.ग) के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी को बीते दिवस 31/12/23 को गिरफ्तार कर मान. न्यायलय के न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में झगराखाड थाना प्रभारी /निरीक्षक प्रदुम्न तिवारी,स.उ.नि एल.सी . कश्यप,स.उ.नि जे.डी मिंज ,स.उ.नि बलराम चौधरी प्र.आर दानिश शेख , संतोष सिंह,रवि शर्मा,आर.राजीव रंजन तिवारी, प्रमोद यादव , दीपनारायण तिवारी, कमलेश सोनवानी,गोपाल यादव,मुरारी सिंह,आजू राम मोर्चे,राजेश सेन, बसंत बडातया , इंद्रजीत, उदयभान सिंह, सैनिक उमाशंकर मिश्रा की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।
More News
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..
पेयजल पाईप को खुला छोड़…. लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा ठेकेदार…जिम्मेदार कौन?