January 25, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

24 नग मवेशियों सहित 02 आरोपी चढ़े जनकपुर पुलिस के हत्थे…

यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि थाना जनकपुर पुलिस द्वारा एक के बाद एक दनादन कार्यवाही करते हुए मवेशी तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही करते हुए लाखों रुपए के मवेशियों सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने‌ में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
जिस विषय में सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना जनकपुर पुलिस को पशु तस्करी के मामले पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । जिस संबध में विश्वनीय सूत्रों के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 4/1/23 को मुखबीर जरिए सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम – खाडाखोह निवासी तीरथ जोगी एवं जीवनलाल जोगी के द्वारा ग्राम-हरफरा की ओर से कुनदौर( म.प्र )की ओर अवैध रूप से कृषक पशु भैंस- भैंस को जंगल के रास्ते खदेड़ते तस्करी करते हुए बूचड़खाना में कटने के लिए उत्तर प्रदेश (बिहार) ले जा रहे हैं । उक्त प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस निमेश बरैया तथा एसडीओपी मनेन्द्रगढ एलेक्सयुस टोप्पो के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित करते हुए शासकीय वाहन CG-03 -A-0242 से स्वयं थाना प्रभारी जनकपुर अमित कश्यप उक्त मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ ले लगातार मध्य रात्रि जंगल में गस्त करना प्रारंभ किये जिस दौरान काफी कड़ी मशक्कत पश्चात् हरफरा जंगल में रेड /छापामार कार्यवाही किया गया जहां मौके पर तीरथ जोगी एवं उसका साथी जीवनलाल जोगी सुबह लगभग 5:30 बजे जंगल के रास्ते भैंस -भैसा को लाठी डंडा से मारते-पीटते हांकते ले जाते हुए मिले । जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया वही धारा 91 जा.फौ का नोटिस देकर कृषक पशुओं को खरीदी बिक्री कर बूचड़खाने ले जाने के संबंध में दस्तावेज पास परमिट चाहा गया जो खरीद बिक्री करने संबंध में कोई रसीद ,दस्तावेज,पास, परमिट पेश नहीं किये जो क्रूरता पूर्वक लाठी, डंडा से मारते, पिटते,हांकते , खदेड़ते बूचड़खाने की ओर ले जाते पाए जाने पर आरोपियों के कब्जे से कृषक पशु 17 नग भैंसा 7 नग भैंस किमत लगभग 2,40,000/रूपये आंकी गई है ‌।को समक्ष गवाहों के जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया जाकर क्रमशः आरोपीगण 1-तीरथ प्रसाद जोगी आ. बुद्धा जोगी निवासी -खाडाखोह थाना- जनकपुर जिला एमसीबी छ.ग
2-जीवन लाल जोगी आ. ठाकुर प्रसाद जोगी निवासी-खाडाखोह थाना जनकपुर जिला एमसीबी छ.ग
के विरुद्ध थाना जनकपुर के अप.क्र 01/24 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6 तथा पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1)(d) कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मान .न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया तत्पश्चात जप्त मवेशियों को गांव के सरपंच के सुपुर्द नामा में देकर गौठान में रखवाया गया जहां पशु चिकित्सक से संपर्क कर उनका मेडिकल करवाया गया


जिस संबंध में थाना प्रभारी/निरीक्षक जनकपुर अमित कश्यप – ने छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज को जानकारी दे बताया कि वरिष्ठ-अधिकारियों के दिशा -निर्देश एवं मुखबिर सूचना के आधार पर 24 नग मवेशियों सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। निश्चित ही आगे भी इसी तरह की कार्यवाही सूचना मिलने पर जारी रहेगी ।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना / निरीक्षक अमित कश्यप स.उ.नि गौटिया राम मरावी प्र०आर धीरेन्द्र सिंह, प्र.आर संतोष साहू, आर. संजय सिंह, आर .मदन लाल राजवाडे आर.मनोज कुमार आर.दीपक मिंज की बड़ी सराहनीय भूमिका रही