यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेन्द्रगढ के मौहारपारा गोपाल शीत ग्रह के समीप शाम लगभग 5-6 बजे के आसपास एक सड़क दुघर्टना घटित हुई जहां विश्वनीय सूत्रों के अनुसार वाहन क्रमांक CG-04-PB-9940 जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग NH .43 को होते हुए मध्य प्रदेश के अनूपपुर से कोयला भरकर राउरकेला उड़ीसा की ओर जा रहा था । जो अनियंत्रित हो मनेन्द्रगढ के मौहारपारा गोपाल शीत ग्रह तिराहा के समीप बने घर एवं ऑटो पार्ट्स वाहन सर्विसिंग दुकान को अपनी चपेट में लेते हुए पलट गई । वहीं किरायेदार दुकान संचालक सानू मसूरी की माने तो वह मुश्किल से 10 मिनट पुर्व ही दुकान बंद कर कुछ कार्य से गया कहीं हुआ था ।नहीं तो किसी बड़ी दुर्घटना होने से नकारा नहीं जा सकता था । सुत्र यह भी बताते हैं कि घटनास्थल पर भारी भीड़ उक्त सड़क दुघर्टना को देखने एकत्रित हो गई। जिस बात की भनक लगते ही एसडीओपी मनेन्द्रगढ एलेक्सयुस टोप्पो सहित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी/ निरीक्षक अमित कौशिक अपने दल बल सहित घटनास्थल पर पहुंच भीड़ को हटा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लिये जाने घटनास्थल से क्रेन माध्यम दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाना ले जाने मशक्कत जारी है । लेकिन समाचार लिखे जाने तक वाहन घटनास्थल पर ही पड़ा रहा गौरतलब गनीमत तो यह रही की उक्त दुर्घटना में किसी के कोई जान माल का खतरा उत्पन्न नहीं हुआ । जबकि मकान मालिक अनुसार उक्त दुर्घटना से मकान मालिक को लाखों रुपए की छति पहुंचने की खबर भी निकाल कर सामने आ रही ऐसा बताया जा रहा
सुत्रो द्वारा यह भी जानकारी प्राप्त हो रही कि पीड़ित द्वारा संबंधित थाने में शिकायती आवेदन भी प्रस्तुत कर दिया गया है। और मौके से पुलिस द्वारा वाहन चालक को हिरासत में लिये जाने की बात भी निकल कर सामने आ रही है।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसों का सबब बन रहा एन.एच 43 तिराहा में पूर्व में भी हो चुके हैं दुर्घटनाएं
More News
बलिका एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन…
कलेक्टर ने नकली और गुणवत्ताहीन पनीर के खिलाफ सतत कार्यवाही करने के दिए निर्देश…
जिले में “एक राष्ट्र एक राशनकार्ड” योजना के तहत ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने के निर्देश…