January 19, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

स्वास्थ्य मंत्री सहित विधायक की उपस्थिति में निर्माणाधीनअस्पताल का किया गया निरीक्षण…

यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि विगत दिवस 16/1/24 को छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्री मान.श्याम बिहारी जायसवाल जी के द्वारा नए निर्माणाधीन जिला अस्पताल सहित मातृ-शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया गया एवं कलेक्टर जिला कोरिया श्री लंगेह ने ठेकेदार से जानकारी प्राप्त की और कितने दिनो में अस्पताल तैयार हो जाएगा के संबंध में जानकारी ली जिस दौरान ठेकेदार ने बताया कि एक माह में 50 बिस्तर वाले मातृ-शिशु अस्पताल (एमसीएच) तैयार हो जाएगा, वहीं 200 बिस्तर वाले जिला अस्पताल को एक साल में तैयार करने की जानकारी दी।वहीं क्वालिटी में कोई समझौता नहीं- करने स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने ठेकेदार को दो टूक कहा कि किसी भी हालत में अस्पताल के निर्माण कार्य में क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मटेरियल उच्च गुणवत्ता का ही उपयोग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लंगेह को उपयोग में लाए जा रहे, मटेरियल, क्वालिटी आदि का लोक निर्माण विभाग व हाऊसिंग बोर्ड से जांच कराने के निर्देश दिए। मंत्री श्री जायसवाल ने अस्पताल परिसर जाकर निरीक्षण किया तथा संबंधित ठेकेदार एव इंजीनियर को दीवारों व छत में भरपूर पानी तराई करने के निर्देश भी दिए।

जिला अस्पताल समय-सीमा में नहीं बनने पर ठेकेदार को फटकार-
मंत्री श्री जायसवाल ने समय-सीमा में जिला अस्पताल तैयार नहीं करने पर ठेकेदार को फटकार लगाया। मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी। मंत्री श्री जायसवाल ने ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि खानापूर्ति वाले काम बिल्कुल न करें, ऐसे करते या जांच में शिकायत मिलने पर कार्यवाही करने की बात भी कही।
बता दें कि कोरिया जिले के कंचनपुर में यह नया जिला अस्पताल करीब 35 करोड़ रूपए की लागत से डीएमएफ से बनाया जा रहा है, वहीं एनएचएम के सहयोग से 9 करोड़ रूपए की लागत से एमसीएच निर्माण हो रहा है। यह तीन मंजिला अस्पताल बनने से जिले के मरीजों को काफी मदद मिलेगी।

मरीजों से हुए रूबरू

तत्पश्चात इसी क्रम में मान . श्याम बिहारी जयसवाल जी ने जिला चिकित्सालय में उपस्थित मरीजों से चर्चा करते हुए उनका हाल चाल जाना

स्टाफ नर्सों ने मंत्री का पुष्प गुच्छ से किया स्वागत

वहीं तदुपरात नर्सों के द्वारा मान . मंत्री जी का फुलों से बने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया

उक्त निरीक्षण दौरान बैकुण्ठपुर विधायक मान. भैयालाल राजवाड़े, कलेक्टर बैकुंठपुर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सेंगर सहित काफी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे ।