

मनेंद्रगढ़–हम आपको बता दें कि 26जनवरी 2024 को संविधान दिवस के शुभ अवसर पर मनेंद्रगढ़ दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ के तेज तर्रार स्वास्थ्य मंत्री ने एम0सी0बी0जिला सहित प्रदेश वासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देकर लोगों से रुबरु होकर उनकी समस्याओं का निवारण कराने का वादा कर पार्टी के कार्यकर्ताओं संग सड़क दुर्घटना में आहत हुए बालक के घर पहुंच उसके स्वस्थ्य का जायजा लेकर मानवता का परिचय देकर गरीबों के दिलों में एक अलग जगह बना लिया इस तरह गरीबों के प्रति मंत्री जी की उदारता को देख लोग तारीफ कर बोल रहे की छत्तीसगढ़ के ये पहले स्वस्थ्य मंत्री है ।जिनके दिल में गरीबो के लिए इतना प्यार भरा है।वही लोगों ने स्वस्थ्य मंत्री जी के उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना की।
More News
नशा विरोधी अभियान अंतर्गत थाना – खड़गवां पुलिस का( अवैध शराब)पर तीखा प्रहार …
संयुक्त पुलिस परिवार कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री – दीवान द्वारा गुम हुए जवान के संबंध में जानकारी बताने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा किये…
दर्री -पुलिस की बड़ी कार्रवाई … अवैध कबाड़ की एक बड़ी खेप बरामद …03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे