यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट




हम आपको बता दें कि थाना जनकपुर पुलिस द्वारा लगातार एक के बाद एक दनादन प्रभावी कार्यवाही करते हुए मवेशी तस्करों को लाखों रुपए के मवेशियों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त संबंध में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के मार्गदर्शन पर थाना जनकपुर क्षेत्र में असामाजिक तथा आपराधिक गतिविधियों पर संयुक्त अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार वैधानिक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया है।जिसके परिपालन में लगातार कार्यवाही की जा रही है।जिस दौरान दिनांक 29/124 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ मवेशी तस्कर कृषक पशुओं भैंस ,भैंसा ,पड़वा लगभग 30 नग को तस्करी करते हुए छ.ग से म.प्र की ओर पैदल ले जा रहे हैं।जो लगातार उक्त मवेशियों को हांक कर क्रुरता पूर्वक मारते-पीटते ले जा रहे हैं। जिन्हें उ.प्र उन्नाव के बुचडखाना ले जाने की तैयारी है।कि उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर ग्राम – अकक्तवार एवं ग्राम – चयुल के सरहदी क्षेत्र रापा नदी के किनारे जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा गया तो क्रमशः आरोपी -1 रामशरण यादव आ.गोपाल यादव उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी लावाहोरी थाना कोटाडोल
2- बीरभान यादव आ. गोपाल यादव उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी लावाहोरी थाना कोटाडोल
3- राजरूप जयसवाल आ. सुखलाल जयसवाल उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी कदरवार थाना मझौली चौकी मड़वास जिला सीधी म.प्र
4- अर्जून सिंह आ. सुमेर सिंह उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी गिधेर थाना कोटाडोल जिला एमसीबी छ.ग के मिले जिनके पास से 30 रास मवेशी जिसमें 19 रास पड़वा 9 रास भैंसी 2 रास पडिया कुल कीमत करीब 3,00,000/रूपये उक्त मवेशियों की आंकी गई है।जाकर आरोपियों के जामा तलाशी से 30,000/रूपये नगद रकम जप्त किया गया वहीं सुत्र यह भी बताते हैं कि आरोपियों के विरूद्ध धारा 4,6,10,11(1)(घ)के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किये जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है।
तत्पश्चात इसी क्रम में विगत दिनों दिनांक 28/1/24 को कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत ग्राम – नौढिया के 1-रामकुमार अहिरवार 2- सुवंश लाल जयसवाल के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए प्रथक-प्रथक एक डीजे साउण्ड तथा एक एम्प्लीफायर एवं एक नग डी.जे साउण्ड बाक्स तथा एक नग मिक्सर मशीन जप्त कर इस्तगासा क्र.01/2024-02/2024 धारा 15 कोलाहल अधिनियम की कार्यवाही किया गया है।वहीं क्षेत्र में मोटर सायकल मरम्मत का कार्य करने वाले करने वाले मोटर सायकल गैरेज संचालकों को प्रेसर हॉर्न एवं साइलेंसर मोडिफाईट कर मोटर सायकलो में नहीं लगायें जाने की समझाइश दिया गया है। इस दौरान मोटर सायकल गैरेज में मिले संदिग्ध साइलेंसर एवं मोटर सायकल के संदिग्ध कल पुर्जे पाए जाने पर जप्त कर अनावेदक 1-पुष्पराज सिंह 2-गोपाल सिंह के विरुद्ध इस्तगासा क्र.01/2024-02/2024 धारा 102 जा.फौ के तहत् कार्यवाही किया गया है। तत्पश्चात वाहनों की चेकिंग दौरान दो पृथक- पृथक बसों में प्रेशर हॉर्न पाए जाने पर धारा 119(2)/177 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई है।सड़क सुरक्षा के द्रष्टिकोण से यातायात के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें रविवार को कैथलिक चर्च जनकपुर में फादर एवं अन्य लोगों से मुलाकात कर यातायात के नियमों की जानकारी चर्च में उपस्थित आम नागरिकों को दिया गया इस प्रकार लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में नवनियुक्त थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे सहित अन्य थाना स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार विधानसभा घेराव करने निकला पुलिस ने रोका…
खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …
कला किसी पहचान की मोहताज नहीं…बना चर्चा का विषय…