February 6, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना जनकपुर पुलिस ऐक्शन मोड़ पर… पुनः 4 नग मवेशियों सहित 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना जनकपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करो के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा -निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर नवनियुक्त थाना प्रभारी द्वारा ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही करते हुए मवेशी तस्करों के हौसले को पस्त करने एक के बाद एक दनादन पुलिस का शिकंजा कसा जा रहा है ।जिस संबंध में जनकपुर पुलिस द्वारा महज एक सप्ताह के अंदर ही अलग-अलग पशु तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही किया जा चुका है ।जहा अब तक कई पशु तस्करो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए लाखो‌ रूपये के मवेशियों को जप्त भी किया गया है।जिसे देख क्षेत्रवासी पुलिस प्रशासन की तारीफें करते नजर आ रहे ऐसा बताया जा रहा वहीं एक और पशु तस्करी करने का मामला मिडिया के प्रकाश में आया है। जहां 3 आरोपियों सहित 4 नग मवेशियों को पुलिस द्वारा अपने गिरफ्त में लिया गया है। उक्त विषय के बारे में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है ।कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के मार्गदर्शन पर थाना जनकपुर क्षेत्र में असामाजिक व आपराधिक गतिविधियों पर सख्त अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार वैधानिक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया है।जिसके परिपालन में लगातार कार्यवाहियां कि जा रही है।जिस तारतम्य में दिनांक 3/2/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ मवेशी तस्कर कृषक पशुओं भैंस- भैंसा की तस्करी करते हुए जमथान के भुतहिया नाला जंगल को होते हुए छ.ग से म.प्र की ओर पैदल‌ जा रहे हैं।जो लगातार उक्त मवेशियों को हांक कर क्रुरता पूर्वक मारते-पीटते ले जा रहे हैं। जिन्हें उत्तर प्रदेश के बुचडखाना ले जाते हैं। उक्त प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर संयुक्त पुलिस बल के साथ ग्राम -जमथान भुतहिया नाला में घेराबंदी किया गया जाकर मौके से आरोपीगण क्रमशः 1-हरपाल अहिरवार आ.रामचरण उम्र करीब 36 वर्ष
2- राजेंद्र अहिरवार आ.तेजबहादुर उर्फ पप्पू अहिरवार उम्र करीब 28 वर्ष
3-राममनोहर आ. विश्वनाथ उम्र करीब 26 वर्ष उक्त सभी निवासी जमथान थाना जनकपुर के कब्जे से 4 रास मवेशी (भैंसा )कीमत लगभग 60,000/रू एवं आरोपियों की जामा तलाशी लिए जाने पर आरोपी हरपाल अहिरवार तथा राजेंद्र अहिरवार से खरीदी बिक्री रकम 5000-5000/रूपये बरामद हुआ कुल जुमला 70000/रूपये को जप्त किया गया वहीं सुत्र यह भी बताते हैं कि पुलिस द्वारा आरोपीगणों को धारा 91. द.प्र.स का नोटिस दे कर वैध दस्तावेज की मांग किया गया जो किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज,पास परमिट, नहीं होना बताये वहीं आरोपियों के विरूद्ध थाना जनकपुर के अप.क्र 34/24 छ.ग कृषक पशु परिरक्षण संसोधन अधिनियम 2011 की धारा 4,6,10 एवं पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ)कायम करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया इस प्रकार लगातार अवैध मवेशी तस्करों पर कार्यवाही जारी रहेगी ।

वहीं इसी कड़ी में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान दिनांक 4/2/24 को थाना जनकपुर क्षेत्र के कुल 29 ग्राम पंचायत के सरपंचों की बैठक आहूत किया गया जिसमें सरपंचों को यातायात नियमों का पालन‌ करने जैसे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की उपयोगिता एवं चारपहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक समझाइश थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे के द्वारा दिया गया तथा सभी सरपंचों को ग्राम स्तर पर यातायात नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए अनुरोध भी किया गया तत्पश्चात उक्त क्रम में विगत दिनों दिनांक 3/2/24 को 3 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 जा.फौ में गिरफ्तार कर प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया थाना जनकपुर क्षेत्र में कार्यवाही सतत् एवं प्रभावी रूप से जारी रहेगी

उक्त सम्पूर्ण पशु तस्करी की कार्यवाही में थाना प्रभारी जनकपुर ओम प्रकाश दुबे,स.उ.नि कृष्णा सिंह,आर 152,आर 188 सहित अन्य थाना स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही