February 2, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

छेड़छाड़ तथा मारपीट की घटना को अंजाम देना पड़ा भारी … थाना जनकपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना जनकपुर पुलिस द्वारा लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है।जिससे आमजनो के मध्य एमसीबी पुलिस का विश्वास कायम होता नजर आ रहा ऐसा बताया जा रहा उक्त क्रम में एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मिडिया के प्रकाश में आया है।जहां जनकपुर के तेजतर्रार थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा -निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर छेड़छाड़ के आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
उक्त विषय में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि
पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, एवं डीएसपी पुलिस हेडक्वार्टर तरसिला टोप्पो व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के कुशल मार्गदर्शन पर थाना जनकपुर में पीड़िता प्रार्थीया के द्वारा किए गए छेड़छाड़ तथा मारपीट के अज्ञात आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर पुलिस हिरासत में लिये जाने में सफलता प्राप्त की गई है।जिसका विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 3/2/24 को रात्रि लगभग 9.30 बजे उक्त प्रार्थीया जो कि आत्मानंद स्कूल में व्याख्याता के‌ पद पर पदस्थ हैं।के द्वारा थाना उपस्थित हो एफआईआर दर्ज कराया गया कि वह दिनांक 3/2/24 को शाम लगभग 7.45 बजे बजार तरफ से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अपने क्वाटर जा रही थी तभी उक्त दौरान सुनसान रास्ते में इसे अकेला देख एक अज्ञात व्यक्ति उंचाई करीब 5 फीट समान्य कद काठी का जो काले रंग की हुड्डी जैकेट पहना था इसका रास्ता रोककर इसके सीने में हाथ लगा दिया मना करने पर हाथा पाई कर मारपीट करने लगा तत्पश्चात उक्त पीड़िता द्वारा आवाज देने पर तथा हाउसिंग बोर्ड के चौकीदार को बताने पर जंगल तरफ भाग गया कि पीड़ित प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना जनकपुर के अप .क्र 33 /24 धारा 354,354(ख)341,323 भा.द.वि कायम कर लगातार आरोपी के हुलिया कद, काठी एवं आरोपी द्वारा पहने जैकेट आधार पर करीब 14,15 लोगों से पुछताछ किये जाने पर संदेही सुरेन्द्र उर्फ पिनटू आ. नंदलाल सोनी उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम पुरानडीह ग्राम पंचायत सरनाडीह थाना – बलरामपुर (छ.ग)हाल. मुकाम अस्पतालपारा जनकपुर से पुछताछ करने पर सवालों का सही जवाब नहीं देने पर आरोपी के होने की संभावना होने पर कार्यपालिक दंडाधिकारी जनकपुर माध्यम से शिनाख्तगी पहचान कार्यवाही कराऐ जाने पर पीड़ित महिला के द्वारा उक्त आरोपी की पहचान किये जाने पर आरोपी से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना में पहने जैकेट की जप्ती कार्यवाही प्रार्थीया ,गवाहन के कथन घटनास्थल निरीक्षण आदि कार्यवाही से उक्त आरोपी द्वारा अपराध सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 5/2/24 के 4 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर मान . न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में नवनियुक्त थाना प्रभारी जनकपुर ओम प्रकाश दुबे सहित अन्य थाना स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही