January 26, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

शादी का झांसा दे… दैहिक शोषण करना पड़ा भारी आरोपी चढ़ा जनकपुर पुलिस के हत्थे…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना जनकपुर का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मीडिया के प्रकाश में आया है।जहां पीड़ित प्रार्थीया अनुसार शादी का झांसा दे दैहिक शोषण की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को थाना जनकपुर पुलिस द्वारा शिकायत के महज 24 घंटे के भीतर वरिष्ठ -अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। उक्त संबंध में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है। कि दिनांक 3/3/24 को पीड़ित प्रार्थीया द्वारा थाना उपस्थित हो इस आशय का लिखित रिपोर्ट/शिकायत आवेदन-पत्र पेश‌ किया गया कि इसके माता-पिता के मृत्यू पश्चात अपने परिवारजनो के साथ रहती है।जिसका परिवारजन देख- रेख करते हैं। जो कि अनिल यादव का पीड़ित प्रार्थीया के घर आना -जाना रहा करता था । उक्त वजह से पीड़िता से बातचीत करता था । उक्त दौरान अनिल यादव बोला कि ,मैं तुमसे प्यार करता हूं।मै तुमसे शादी करूंगा कहकर अनिल यादव दिनांक 14 फरवरी 2021 को करीब 8-9 बजे रात को मेरे घर आया और मुझे बोला कि चलो तब मैं अनिल यादव के साथ भैंस – भैंसा बांधने वाले स्थान – जंगल पास गये और शादी करूंगा कहकर मेरे साथ गलत काम( बलात्कार) किया तब से मुझे शादी का प्रलोभन देकर मेरे से लगातार गलत काम बलात्कार किया है।जब मैं शादी करने को बोली तो अनिल यादव टाल- मटोल करता है।अब अनिल यादव बोलता है कि तुमसे शादी नहीं करूंगा दिनांक 29/2/24 को मुझे पता चला है ।कि अनिल यादव दुसरी जगह शादी कर रहा है।तब मैं अनिल यादव से मिलने की कोशिश की लेंकिन अनिल यादव मुझसे जानबुझकर नहीं मिल रहा है। अनिल यादव मुझे शादी का प्रलोभन/ झांसा देकर मेरे साथ लगातार ग़लत काम( बलात्कार) किया है।जाकर उक्त प्रार्थीया के शिकायत पर आरोपी अनिल यादव आ.प्रेमलाल यादव निवासी- बहरासी महोराडोल थाना- जनकपुर जिला- एमसीबी छ.ग के विरुद्ध थाना जनकपुर में धारा 376(2)(n) भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जनकपुर ओम प्रकाश दुबे सहित अन्य थाना स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही