यीशै दास संभाग प्रतिनिधि की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा बेहतर पुलिसिंग हेतु कोरबा जिले के थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है।जिस तबादला दौरान युवा थाना प्रभारी के रूप में जाने व पहचाने जाने वाले धर्म तिवारी जो कि कोरबा जिले के बागों थाना में पदस्थ थे।को कटघोरा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं धर्म तिवारी जो कि एक बेहतर पुलिसिंग के साथ व्यवहार के भी अच्छे और हंसमुख माने जाते हैं।इसके पुर्व धर्म तिवारी जिला जीपीएम के थाना पेंड्रा में पदस्थ रहते हुए उन्होंने अवैध मादक पदार्थ गांजा , शराब परिवहन,जुआ सट्टा इत्यादि अन्य प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपीगणो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
तत्पश्चात धर्म तिवारी जो कि मूलतः एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेन्द्रगढ के निवासी हैं। धर्म तिवारी को कटघोरा थाना प्रभारी नियुक्त होने पर छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता है।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश