यीशै दास संभाग प्रतिनिधि की खास रिपोर्ट


हम आपको बता दें कि स्कूलों में चल रही परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को बिना अनुमति के एवं निर्धारित आवाज से अधिक आवाज में डीजे बजाने वालों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी /निरीक्षक कटघोरा धर्मनारायण तिवारी एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार दो दिनों में कोलाहल अधिनियम के तहत 02 कार्यवाही किया गया ।
जिसमें सर्व प्रथम कार्यवाही विगत दिनों दिनांक 8/3/24 को आलोक जायसवाल निवासी -पुरानी बस्ती, कटघोरा , एवं दुसरी कार्यवाही दिनांक 9/3/24 को अनुज तिवारी निवासी-तिलक नगर ,कटघोरा को नियम विरुद्ध तरीके से डीजे बजाने के कारण डीजे समान जप्त कर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश