January 27, 2026

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना जनकपुर पुलिस द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी महज 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए… 02 आरोपीयों को भेजा सलाखों के पीछे

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना जनकपुर पुलिस द्वारा बड़े ही तत्परता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना जनकपुर क्षेत्र अंतर्गत हुए अंधे कत्ल का खुलासा महज 24 घंटे के भीतर ही करते हुए 02 आरोपियों को अपनी हिरासत में ले घटना में प्रयुक्त वाहन सहित हत्या में प्रयुक्त किया गया पत्थर, डंडा को बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
उक्त संबंध में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 11/3/24 को थाना जनकपुर पुलिस को मोबाइल फोन माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि एक शव ग्राम- बरहोरी के गर्दनचुआ पारा में नग्न अवस्था में पड़ा हुआ है। उक्त प्राप्त सूचना की जानकारी मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशनुसार हमराह- स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच सुचक राजाराम चौधरी की रिपोर्ट पर मृतक अशोक चौधरी की मृत्यु की सुचना पर बिना नंबरी मर्ग एवं बिना नंबरी अपराध धारा 302 भा.द.वि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दर्ज कर गांव में कैंप लगाया जाकर जांच/पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया तथा गांव में लगातार लोगों से पुछताछ किया गया जो‌ पाया गया कि दिनांक 10/3/24 को आरोपी राजबहादुर और सुखदेव गोंड एवं मृतक गांव के केशव प्रसाद यादव के यहां मड़वा कार्यक्रम में गये थे।जहां राजबहादुर एक लड़की का हाथ/बाह पकड़ा जिस पर अशोक चौधरी उसे झापड़ से मारपीट किया था ।उसी बात पर बदला लेने के लिए आरोपी राजबहादुर और सुखदेव गोंड अशोक चौधरी को जो हो गया,सो हो गया ,चलो शराब पीते हैं।कहकर बहला फुसलाकर मोटर सायकल मे बैठाकर अपने साथ ले गए जहां राजबहादुर के घर शराब पीये उसी समय राजबहादुर बोलने लगा कि दो कौड़ी का आदमी कैसे मुझे मारपीट किया है।और जब अशोक चौधरी वहां से भागकर जाने लगा तो पीछा कर दोनों आरोपियों ने अशोक चौधरी को दौडाया और सरई पेड़ के पास मारपीट कर हत्या कर दिये आरोपी राजबहादुर से घटना में प्रयुक्त किया गया मोटर सायकल एवं मारपीट उपयोग किये गये डंडा तथा आरोपी सुखदेव गोंड से घटना में प्रयोग किये गये पत्थर को जप्त किया गया है।वहीं थाना जनकपुर के‌ अप.क्र 54/24 धारा 302,201,34 भा.द.वि का अपराध घटित करना सबूत पाये से आरोपियों को गिरफ्तार कर मान. न्यायलय के न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इस प्रकार पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के दिशा -निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के मार्गदर्शन पर गठित विशेष टीम में थाना प्रभारी जनकपुर ओ.पी .दुबे, स.उ.नि गौंटिया राम मरावी,स.उ.नि कृष्णा सिंह,प्र.आर संतोष साहू,आर. मदन राजवाड़े,आर . संजय सिंह ,आर. दीपक मिंज के द्वारा लगातार/निरंतर ग्राम में कैंप कर मामले की सघन विवेचना किये जाने से घटना के महज 24 घंटे के भीतर ही अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली