March 15, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सिरौली गोली कांड के आरोपीगण चढ़े सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस के हत्थे…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट

1- दिनांक 26/2/24 को ग्राम सिरौली में बेवा महिला पर किया गया था देशी कट्टा से फायर .
2- एक लाख रुपए में हत्या करने की दी गई थी सुपारी
3-म.प्र से आये थे शूटर
4- हत्या के लिए साप्ताहिक बाजार का दिन किया गया था चयन .
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 26/2/24 को प्रार्थिया कु. दीपिका अगरिया के द्वारा थाना उपस्थित हो मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि 02 अज्ञात व्यक्ति पानी पीने के बहाने इसकी बड़ी मां कुन्ती के पास आये और जान से मारने की नियत से गोली मार भाग गये है ।उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया जाकर घटना स्थल का मौका मुआयना एमसीबी पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के द्वारा निरीक्षण करने पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए जाने पश्चात निरंतर लगातार कड़ी मेहनत से विवेचना की गई उक्त विवेचना दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ एवं उप पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ तथा थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सहित संयुक्त विशेष टीम के द्वारा मुखबिर सुचना एवं घटना की सुक्ष्मता से जांच करने उपरांत आहता कुन्ती का ही भतीजा मनीष एवं उसकी पत्नी रेशमा के द्वारा जमीन,पैसे, नौकरी की चाह में बेवा कुन्ती बाई जो कि शासकीय स्कूल कोथारी में चपरासी (भ्रतय)के पद पर पदस्थ हैं।जिसकी हत्या कर नौकरी एवं सम्पत्ति हड़पने की चाह पर‌ हत्या करने का मनोइच्छा जागृत हुई जिसके पश्चात मनीष अपने ससुर ग्राम – रेउला निवासी भुमसेन अगरिया से घटना कारित करने की योजना के संबंध में बताया जो मोटर सायकल से अपने साडू संतोष अगरिया के पास लेकर गया जो संतोष अगरिया कमलेश गोंड से मिलाया तथा एक लाख रुपए में बेवा कुन्ती बाई की हत्या करने का सौदा तय हुआ जिसे संतोष के द्वारा कमलेश गोंड को देशी कट्टा व‌ गोली दिया बाद घटना ग्राम- सिरौली के साप्ताहिक बाजार का दिन चुना गया वहीं मनीष के द्वारा घटना दिनांक को फोन कर कमलेश एवं उसके साथी दलप्रताप सिंह उर्फ गुड्डा के साथ मोटर सायकल पर आये जिन्हें मनीष के द्वारा घटना कारित करने के लिए ग्राम – सिरौली हसदेव नदी के पास छोड़कर अपने पत्नी बच्चों को बजार जाने के लिए बोला एवं योजना के मुताबिक रेशमा अपनी ननद कुमारी दीपिका एवं बच्चों को लेकर सप्ताहिक बजार सिरौली चली गई घर पर अकेले बेवा कुन्ती बाई थी ।उसी समय शूटर कमलेश सिंह एवं दल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डा के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कुन्ती के घर पहुंच कर मनीष को पुछने के बहाने रूके और महुआ दारू पीने के लिए पानी एवं गिलास मांगे जो कमलेश बगल के दुकान से 2 मूंगफली के पैकेट लेकर आये तथा महुआ दारू आंगन में कुर्सी में बैठकर पीये जो पुनः पानी मांगे तो कुन्ती पानी लेने‌ जा रही थी उसी समय कमलेश अपने झोले से देशी कट्टा निकालकर हत्या करने की नियत से फायर किया जो गोली नहीं चलने पर कमलेश से देशी कट्टा छिनकर गुड्डा घर के परछी में जाकर गोली मारकर दोनों घर के पीछे से भाग गये थे। जिन्हें घटना के बाद मृत्यु नहीं होने पर पुनः मृत्यु करने हेतु फोन करके रेशमा के द्वारा सुपारी दी गई थी। मनीष एवं रेशमा द्वारा जमीन, सम्पत्ति,नौकरी की चाह में अपराधिक षड्यंत्र तैयार कर एक लाख रुपए में हत्या करने की सुपारी दी गई थी ।जाकर उक्त मामले का पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए क्रमशः आरोपीगण
1- मनीष कुमार आ. स्व. रामलाल उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी – ग्राम सिरौली थाना मनेंद्रगढ़

2- रेशमा देवी पति मनीष कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी- सिरौली थाना -मनेंद्रगढ़

3- कमलेश सिंह आ. स्व. प्रेमलाल सिंह गोड़ उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी – ग्राम बकेली थाना – पाली जिला – उमरिया(म.प्र)

4- दलप्रताप सिंह उर्फ गुड्डा आ. स्व. त्रिभुवन उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी – ग्राम लसेनीपानी खमहरिया चौकी – झीक बिजुरी थाना – जैतपुर जिला – शहडोल (म.प्र )

5- संतोष अगरिया आ. सिरझू अगरिया उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी – बहरीडोल खमहरिया चौकी – झींक बिजुरी थाना – जैतपुर जिला – शहडोल ( म.प्र )

6- भुमसेन अगरिया आ.मोहना अगरिया उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी – वार्ड नं 06 रेहुला कुदरीटोला थाना – कोतमा जिला- अनुपपुर (म.प्र )के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के अप .क्र 57/24 धारा 307,34,25,27 में आर्म्स एक्ट. कायम कर गिरफ्तार किया गया

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/निरीक्षक मनेंद्रगढ़ अमित कौशिक,पोड़ी थाना प्रभारी/निरीक्षक अमित कश्यप,स.उ.नि राकेश शर्मा,प्र.आर इश्तियाक खान ,राकेश शर्मा,महिला प्र.आर साधना , इशिता श्रीवास्तव, विशेष टीम से प्र.आर पुष्कल सिन्हा,सुनील रजक ,नीरज पढियार,आर . भुपेंद्र यादव , जितेन्द्र ठाकुर,राकेश तिवारी,शहबाज खान ,सहित थाना मनेंद्रगढ़ स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही