यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ ई.एल.सी चर्च में लेदरी से आये प्रवक्ता द्वारा संचालन किया गया इस संदर्भ में बता दें कि मसीही समाज का यह सबसे बड़ा प्रमुख त्यौहार में से एक है।यह त्यौहार 40 दिन उपवास और इस 40 दिन उपवास दौरान खजुर की डाली की भी विशेष महत्व रहती है। मसीही समाज द्वारा माना जाता है।कि खजुर डाली पर प्रभु यीशु मसीह चले थे। इसलिए विशेष तौर पर यह पर्व दौरान खजुर डालियों को विशेष रूप से सजाया जाता है ।व उसे रखकर प्रार्थना करते हैं।जिसे खजुर रविवार भी कहते हैं।जो एक तरह से शांति का प्रतिक भी है।
उक्त संबंध में आये हुए वक्त/ पासवान- निर्मल सोरेन के द्वारा मिडिया को जानकारी दे कर बताया कि चर्च में अराधना की गई आज पुरूथान दिवस में यह पुरूथान दिवस वास्तव में प्रभु यीशु मसीह के जी उठने के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है।हमें विश्वास है कि प्रभु यीशु मसीह आज के दिन मृतकों में से जी उठने का प्रतीक है।तभी से मसीही समुदाय इस दिन को पुरूथान दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।यह त्यौहार नई आशा और विजय एवं सफलता का प्रतीक है। मसीही समाज दुसरे समाज के लोगो को यह संदेश देना चाहते हैं।कि प्रभु हमारे जयवंत है।वो नहीं चाहते कि कोई भी व्यक्ति दु.ख तकलीफ में जीवन यापन करे ।और इसलिए पुरूथान दिवस मनाते हैं।और सभी को यह संदेश देते हैं।कि मसीह प्रेम, भाईचारे में सहयोग कर हम आगे बढ़े।एक दुसरे का हम सहयोग करें ।और जहां भी हम रहते हैं। आपसी मेल-जोल से रहे ।इसी के साथ यीशु मसीह के पुरूथान दिवस/ ईस्टर पर्व की सभी समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी गई।
वही इसी कड़ी में चर्च के पास्टर विरेन्द्र शांतिएल द्वारा भी चर्च में उपस्थित कलिसिया/ समाज प्रेमियों को बधाई देते हुए अपना व्यक्तित्व रखा और कहां यह त्यौहार हमें यह संदेश देना चाहता है कि हम आपसी सद्भाव और अपने समाज में रहते हुए लोगों की साहायता करें, मदद करें और यही मसीही होने का संदेश है।तदुपरात नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक आकषिर्त चित्र यह त्यौहार उपलक्ष्य में मनाया गया
छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज भी अपने तरफ से समस्त जिले एवं प्रदेशवासियों को ईस्टर पर्व की ढेरो शुभकामनाएं प्रेषित करता है।
More News
(कोरिया ब्रेकिंग -)चरचा में लूटकांड का पर्दाफाश: तलवार के दम पर 10,000/रू. लूटने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस हेतु रिहर्सल कार्यक्रम हुआ संपन्न…
सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान…