यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री डी.राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में चिरमिरी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को रैली एवं स्लोगन के माध्यम से मतदान हमारा अधिकार है के थीम पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। उक्त रैली शहरी सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र से होते हुए हाट बाजार बड़ाबाजार, बसस्टैंड से होते हुए पुनः शहरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाप्त हुआ। रैली उपरांत अंत में जिला प्रबंधक-शहरी श्री राकेश वर्मा के द्वारा सभी को मतदान करने हेतु सामूहिक शपथ भी दिलाई गई। रैली में मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, महिला आरोग्य समिति के सदस्य, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी के समस्त स्टाफ एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत कुमार यादव, डॉ अभिषेक तिवारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
More News
जप्त गांजा, नशीली इंजेक्शन और टेबलेट को एसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट…
जिले से 50 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना…
जिले के नगरपालिकाओं में पंडाल, धरना, जुलूस और रैली के लिए नए दिशा-निर्देश जारी…